राजग के नेतृत्व में ही राज्य का विकास
राजग के नेतृत्व में ही राज्य का विकास फोटो- फारवार्डेडपरिचय- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर.बेनीपुर. भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के हाविभौआर, देवराम, अमैठी, कन्थू डीह आदि दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. श्री ठाकुर इस दौरान अपने विधायक काल मेें क्षेत्र में किये […]
राजग के नेतृत्व में ही राज्य का विकास फोटो- फारवार्डेडपरिचय- जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर.बेनीपुर. भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र के हाविभौआर, देवराम, अमैठी, कन्थू डीह आदि दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा. श्री ठाकुर इस दौरान अपने विधायक काल मेें क्षेत्र में किये गये चहुंमुखी विकास का हवाला देते हुए बचे हुए विकास कार्यों को पूरा करने के लिए ग्रामीण वोटरों को दोबारा मौका देने की अपील की. गोपाल जी ने कहा कि एनडीए सरकार ही युवाओं को रोजगार देकर बिहार का विकास कर सकता है. वहीं दूसरी ओर राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा के कैलाश चौधरी, प्रदेश मंत्री सैना राम, प्रदेश मंत्री ओम प्रकाश यादव, जिला महामंत्री गोविंद जी मेगवाल ने भी बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. पर्दानशी महिला वोटरों के लिए बीएलओ एवं रसोइया को प्रशिक्षणबेनीपुर. स्थानीय कर्पूरी सभा भवन में 31 अक्टूबर को प्रखंड के सहायक बीएलओ, रसोइया तथा पर्दानशी महिलाओं के लिए बूथ पर तैनात किये जाने वाली महिला कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बताया कि दिन के 11 बजे से प्रशिक्षण प्रारंभ होगा.