नीतीश के इशारे पर रुका शहर का विकास

नीतीश के इशारे पर रुका शहर का विकास भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क में किया मतदाताओं को जागरूकफोटो संख्या 17परिचय-जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी दरभंगा. चौथी बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे शहरी क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने कार्यकाल में किये गये विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 11:00 PM

नीतीश के इशारे पर रुका शहर का विकास भाजपा प्रत्याशी ने जनसंपर्क में किया मतदाताओं को जागरूकफोटो संख्या 17परिचय-जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता व समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी दरभंगा. चौथी बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे शहरी क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बदहाल शहर की सूरत को उन्होंने क्षमता भर बदला. जर्जर सड़क दुरुस्त हो गये. गली-गली में पीसीसी की जाल बिछाया. इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं की क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाधक बने हुए हैं. शहरी क्षेत्र के गरीबों को मकान देने के लिए केंद्र से एक साल पूर्व 80 करोड़ रुपये निगम को उपलब्ध कराये गये लेकिन राशि का आवंटन नहीं किया जा रहा है. ढाई साल से राशि मुहैया रहने के बावजूद शहर की महत्वाकांक्षी योजनाओं को रोककर रखा गया है. उनके इशारे पर ही विकास कार्य ठप पड़ा है. शुक्रवार को उन्होंने अललपट्टी, बेंता, लहेरियासराय टावर, चट्टी चौक, लोहिया चौक, पंडासराय, लाइटहाउस आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया. नुक्कड़ सभाएं की. उनके साथ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह, भाजपा जिला मंत्री संजीव साह, ज्योतिकृष्ण झा लवली, लहेरियासराय नगर मंडल अध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, अरूण झा, प्रमोद शरण साहु, विनीत वर्मा आदि मौजूद थे. इधर महत्मा गांधी कॉलेज से बुद्धिजीवियों का दल पदयात्रा पर निकला. इसमें प्रो हरिनारायण सिंह, प्रो सुरेंद्र प्रसाद गांई. डॉ ब्रजमोहन मिश्र, प्रो आइसी वर्मा आदि की अगुवाई में शिक्षाकर्मियों ने अलीनगर, सुंदरपुर, शिवधारा, बेला आदि मुहल्लों में मतदाताओं से संपर्क किया.

Next Article

Exit mobile version