20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारों के लिए पुष्पांजली में उपहारों की बरसात

खरीदारों के लिए पुष्पांजली में उपहारों की बरसात शहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो संख्या-12फोटो परिचय: :पुष्पांजली में समानों की खरीदारी करते हुये ग्राहकदरभंगा. पुष्पांजली में इस वर्ष त्योहारों को खास बनाने के लिए ग्राहकों का भरपूर ख्याल रखा गया है. टी वी, फ्रिज, वाशिंग […]

खरीदारों के लिए पुष्पांजली में उपहारों की बरसात शहर से लेकर गांव तक के प्रभात खबर के सभी आउटलेट में ग्राहकों की बढ़ी भीड़फोटो संख्या-12फोटो परिचय: :पुष्पांजली में समानों की खरीदारी करते हुये ग्राहकदरभंगा. पुष्पांजली में इस वर्ष त्योहारों को खास बनाने के लिए ग्राहकों का भरपूर ख्याल रखा गया है. टी वी, फ्रिज, वाशिंग मशीन सहित अन्य समानों की खरीदारी पर निश्चित उपहार दिया जा रहा है. एल जी शॉपी होने के कारण एल जी के सभी समान दुकान में उपलब्ध है. सोनी, सनसुई, एल जी, सेमसंग की एचडी टी वी के अलावा व्हृलपुल, केलभीटेनर का फ्रिज उपलब्ध है. लहेरियासराय स्थित बाकरगंज में शुक्रवार को टी वी और फ्रिज की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ दुकान में उमड़ी पड़ी थी. दुकानदार राहुल बताते है कि पिछले 15 वर्षो से ग्राहकों के पुष्पांजली ने विश्वास का रिश्ता निभाया है. उन्होंने बताया कि इस बार ग्राहकों के लिए कई उपहार रखे गये है. कैश उपहार भी दिया जा रहा है. इधर,शहर से लेकर गांव तक के सभी प्रभात खबर आउटलेट में ग्राहकों की भीड़ बढने लगी है. शॉपिग फेस्टिवल केआठवें दिन ग्राहक समान खरीदने के बाद एसएमएस और व्हाटसअप देकर उपहार जीतने का अवसर प्राप्त कर रहे है. सभी आउट्लेटस पर ग्राहक दौ सौ से अधिक की खरीदारी करके प्रभात खबर शांपिग फेस्टिवल में हिस्सा लेते है.खरीदे यहां समान, खूब जीते ईनामज्वेलरी: जी जे ज्वेलर्स (राजकुमारगंज, मिर्जापुर),अलंकार ज्वेलर्स एण्ड सन्स, जयअलंकार ज्वेलर्स, रूप श्री ज्वेलर्स एण्ड सन्स (सभी बाकरगंज लहेरियासराय)नारी की शोभा साड़ी, सूट, लहंगा और आर्कषक कपड़े: अग्रवाल साड़ीज (गणपति प्लाजा,लालबाग), श्री मान श्री मती (बाकरगंज, लहेरियासराय) वाटिका (गणपति प्लाजा,लालबाग), रूपम साड़ीज (रामचौक, महाराजी पुल), सेठानी, दुल्हन साड़ी शो रूम, पूनम वस्त्रालय (सभी दरभंगा टावर), वेलकम रेडिमेड (अलुआ गद्यदी टावर, दरभंगा), राकेश वस्त्रालय (भंडार चौक, कटहलबाड़ी), पवन वस्त्रालय साड़ी शो रूम एण्ड भवानी रेडिमेड (आशापुर टावर चौक), इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण (टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन एवं अन्य): पुष्पांजली (बाकरगंज, लहेरियासराय), कृष्णा प्लाजा (जीएन गंज, लहेरियासराय), राज इलेक्ट्रोनिक्स (पूनम सिनेमा रोड, दरभंगा), जय इलेक्ट्रोनिक्स (सुपौल बाजार, सिनेमा रोड बिरौल), दुर्गा स्टील एण्ड फर्निचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)कम्प्युटर और लेपटॉप: नायक डॉट काम (दोनार रोड, दरभंगा)फर्नीचर हाउस: ड्रीम होम (जी एम रोड, दरभंगा) दुर्गा स्टील एण्ड फर्नीचर हाउस (सुपौल बाजार बस स्टैंड, बिरौल)मोटरसाइकिल: मॉ भगवती ऑटोमोबाइल (सुपौल बाजार , डुमरी रोड एयरटेल टावर के बगल में बिरौल)चारपहिया वाहन: शिव शक्ति प्राइवेट लिमिटेड (एन एच 57, दिल्ली मोड़ के नजदीक, दरभंगा)ईट, भट्टा समान, इलेक्ट्रोनिक कांटा, कपड़ा तिरपाल सहित प्लास्टिक समान लोहा एवं हार्डवेयर हेतु : यूनिक प्लास्टिक (बड़ा बाजार, दरभंगा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें