पोलियो अभियान को ले प्रशिक्षण
घनश्यामपुर : मध्य विद्यालय तुमौल में शुक्रवार को अगामी 22 नवम्बर से होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं, आशा, सुपरवाईजर, वोलेंटियरों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में डा. मधुकर मौजूद थे. इसमें पल्स पोलियो से सम्बंधित 0 से 5 साल के बच्चों को किस तरह से यह खुराक पड़े, कोई […]
घनश्यामपुर : मध्य विद्यालय तुमौल में शुक्रवार को अगामी 22 नवम्बर से होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर आंगनवाड़ी सेविकाओं, आशा, सुपरवाईजर, वोलेंटियरों को प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षक के रूप में डा. मधुकर मौजूद थे.
इसमें पल्स पोलियो से सम्बंधित 0 से 5 साल के बच्चों को किस तरह से यह खुराक पड़े, कोई बच्चा इससे वंचित ना रहे, इस पर विशेष बल दिया गया. मौके पर बीसीएम चन्द्रशेखर सागर, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर संजीव कुमार, अनिल सिंह, राजेश सिंह, सेविका रामसुन्दर देवी, रूक्मिनी देवी सहित अन्य मौजूद थीं.