अज्ञात वाहन के रौंदने से दो युवकों की मौत
अज्ञात वाहन के रौंदने से दो युवकों की मौतशुक्रवार की देर रात टेकटार गांव के समीप हुई घटनासादुल्लाहपुर में लक्ष्मी पूजा में भाग लेकर लौट रहे थे घर कमतौल(दरभंगा). लक्ष्मी पूजा की आरती में भाग लेकर शुक्रवार की देर रात बाइक से घर लौट रहे मधुपुर निवासी दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. […]
अज्ञात वाहन के रौंदने से दो युवकों की मौतशुक्रवार की देर रात टेकटार गांव के समीप हुई घटनासादुल्लाहपुर में लक्ष्मी पूजा में भाग लेकर लौट रहे थे घर कमतौल(दरभंगा). लक्ष्मी पूजा की आरती में भाग लेकर शुक्रवार की देर रात बाइक से घर लौट रहे मधुपुर निवासी दो युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया. इससे दोनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान ध्रुव नारायण प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार और त्रिलोक झा के 27 वर्षीय पुत्र प्रमोद झा के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से दोनों परिवार में गम का पहाड़ टूट गया है. शनिवार को परजिनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. गांव के दो युवकों की मौत का समाचार सुनते ही काफी संख्या में लोग पहुंचने लगे. इससे दिन भर गहमागहमी का माहौल रहा.बताया गया कि दोनों सादुल्लाहपुर में लक्ष्मी पूजा में भाग लेने गये थे. वापसी में रात 11 बजे घर लौटने के क्रम में टेकटार गांव के समीप कमतौल से दरभंगा की ओर जा रहे किसी भारी वाहन की चपेट में आ गया. घटना स्थल की स्थिति देख अंदाजा लगाया गया की बाइक में पीछे से ठोकर लगी, जो सामने की दीवार से टकरायी. दुर्घटना के बाद एक ने घटनास्थल पर ही जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत ही गयी.