पीएम के बयान पर आयोग लें संज्ञान : वृंदा
पीएम के बयान पर आयोग लें संज्ञान : वृंदा \\\\टं३३ी१त्र/रआरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही केंद्र सरकार फोटो संख्या- 20परिचय- संवाददाता सम्मेलन में संबोधित करते माकपा पोलित ब्यूरो वृंदा करात. दरभंगा. भाकपा मार्क्सवादी की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही […]
पीएम के बयान पर आयोग लें संज्ञान : वृंदा \\\\टं३३ी१त्र/रआरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही केंद्र सरकार फोटो संख्या- 20परिचय- संवाददाता सम्मेलन में संबोधित करते माकपा पोलित ब्यूरो वृंदा करात. दरभंगा. भाकपा मार्क्सवादी की पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री के सांप्रदायिकता वाले बयानों पर निर्वाचन आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. यह बातें शनिवार को एक होटल में प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि पीएम को हिंदुत्व की चिंता है लेकिन हिंदू के नाम पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करनेवाले गुंडों की चिंता नहीं जो गोमांस को लेकर सामाजिक विद्वेष फैला रहे हैं. उनका यह कुकृत्य समूचा हिंदू समाज को बदनाम कर रहा है. चाय बेचनेवाले से प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे नरेंद्र मोदी कितनी भी कोशिश कर लें, उनके बयानों से सांप्रदायिकता की बू खत्म नहीं होगी. महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आवश्यक दवाओं की कीमतों में कमी लाने को लेकर हमारी पार्टी लड़ाई लड़ रही है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि साहित्यकार और वैज्ञानिकों अपने पुरस्कार लौटाकर केंद्र सरकार को उनकी मर्यादा याद दिला रही है. मौके पर माकपा के वरिष्ठ नेता विजयकांत ठाकुर, ललन चौधरी, बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्याम भारती मौजूद थे.