बच्चों ने दिलायी मतदान करने की शपथ
बच्चों ने दिलायी मतदान करने की शपथ दरभंगा. सैदनगर स्थित सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने भारत का मानचित्र बना भारत श्रृंखला बनाया. इसका उद्देश्य मतदाताओं को किसी भय, प्रलोभन व बिना दवाब के मतदान के लिए जागरूक करना था. इस मौके पर बच्चों ने बड़ों को शपथ दिलायी. बच्चों ने देश की एकता, अखंडता […]
बच्चों ने दिलायी मतदान करने की शपथ दरभंगा. सैदनगर स्थित सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने भारत का मानचित्र बना भारत श्रृंखला बनाया. इसका उद्देश्य मतदाताओं को किसी भय, प्रलोभन व बिना दवाब के मतदान के लिए जागरूक करना था. इस मौके पर बच्चों ने बड़ों को शपथ दिलायी. बच्चों ने देश की एकता, अखंडता एवं लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आधिकाधिक मतदान को आवश्यक बताया. इस अवसर पर वरीय उप समाहर्त्ता रवींद्र कुमार दिवाकर, निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव, एचएम पवन कुमार सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.