नर्दिलीय प्रत्याशी का जनसंपर्क तेज
निर्दलीय प्रत्याशी का जनसंपर्क तेज दरभंगा. निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश साह ने शनिवार को अललपट्टी, महासेठ कॉलोनी, लक्ष्मीसागर, वासुदेवपुर एवं शिवराम में नुक्कड़ सभाएं की. उन्होंने मतदाताओं को कहा कि धनबल के आगे भाजपा की नजर में भावना की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जीवन में अंतिम पड़ाव में हम समाज की शरण में है. […]
निर्दलीय प्रत्याशी का जनसंपर्क तेज दरभंगा. निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश साह ने शनिवार को अललपट्टी, महासेठ कॉलोनी, लक्ष्मीसागर, वासुदेवपुर एवं शिवराम में नुक्कड़ सभाएं की. उन्होंने मतदाताओं को कहा कि धनबल के आगे भाजपा की नजर में भावना की जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जीवन में अंतिम पड़ाव में हम समाज की शरण में है. इस मौके पर मनोज पूर्वे, आशुतोष कुमार, जगदीश महतो, रामप्रकाश पूर्वे सहित कई समर्थक थे. शाम में वैश्य विकास मंच के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साह एवं महासचिव गणेश कुमार महथा ने झंडा दिखाकर मोटरसाइकिल जुलूस रवाना किया. जुलूस दोनार, गंज, क बीरचक, चूनाभट्ठी, सारामोहम्मतद, रानीपुर, वासुदेवपुर, शीशो, शिवधारा, आजमनगर में भ्रमण किया.