फर्जी कागज दिखा कार निकालने वाला ठग गिरफ्तार

फर्जी कागज दिखा कार निकालने वाला ठग गिरफ्तार दरभंगा. बैंक का फर्जी कागजात दिखा फोर्स वन कंपनी को 11 लाख 44 हजार की चपत लगानेवाला ठग मनीष कुमार सिंह शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने कंगवा गुमटी के समीप से वाहन सहित उसे दबोच लिया. इसकी गिरफ्तारी के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:19 PM

फर्जी कागज दिखा कार निकालने वाला ठग गिरफ्तार दरभंगा. बैंक का फर्जी कागजात दिखा फोर्स वन कंपनी को 11 लाख 44 हजार की चपत लगानेवाला ठग मनीष कुमार सिंह शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने कंगवा गुमटी के समीप से वाहन सहित उसे दबोच लिया. इसकी गिरफ्तारी के बाद कई अन्य ठगी के मामले भी सामने आये. सदर एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि पटना के एजेंसी को रहुआ संग्राम मधेपुर, मधुबनी निवासी मनीष ने 11 लाख 44 हजार का फर्जी बैंक कागजात थमाकर गाड़ी ले ली. कंपनी को जब बाद में इसका पता चला तो दानापुर में 615/15 प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद इसकी सूचना पूरे सूबे में दी गयी. दरभंगा पुलिस को भी खबर मिली. इसी बीच टोह में लगी पुलिस को कंगवा गुमटी के पास गाड़ी सहित आरोपित के मौजूद रहने का पता चला. तत्काल उसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. इधर एमएलएसएम के पास न्यू इंडिया इंटरप्राइजेज के संचालक दिलीप मिश्र भी पहुंचे. उन्होंने ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि 18 हजार का चेक देकर उनसे सामान ले लिया. बाद में वह चेक बाउंस कर गया.

Next Article

Exit mobile version