एक्सपायर दवा हैं राजद प्रत्याशी

एक्सपायर दवा हैं राजद प्रत्याशी फोटो संख्या- 32परिचय- जनसंपर्क करते शहरी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी. दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला. जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक वे नगर निगम के महापौर रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 12:40 AM

एक्सपायर दवा हैं राजद प्रत्याशी फोटो संख्या- 32परिचय- जनसंपर्क करते शहरी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी. दरभंगा. शहरी विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार पर जमकर हमला बोला. जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा के दौरान उन्होंने कहा कि 15 वर्ष तक वे नगर निगम के महापौर रहे. बिहार में राजद की सरकार थी, तब वे दरभंगा का विकास क्यों नहीं कर सके. विकास की बात तो दूर, इनके काल में नरक में शहर को तब्दील कर दिया. आज भी लोगों को कचरों का वह ढेर, जर्जर सड़क व सड़क पर फैला नाले का पानी का दृश्य याद है. उन्हें वोट मांगने का विकास के मुद्दे पर कोई हक नहीं है. वे शहरवासियों के लिए एक्सपायर दवा हो चुके हैं. हमने दस वर्ष के काल में शहर की सूरत बदल दी. शनिवार को उन्होंने चंदनपट्टी, सारामोहनपुर, साराडीह, छपकी, आजमनगर, लुचीबाड़ा, शिक्षक कॉलोनी, इमलीघाट आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. उनके साथ आरके भारती, जितेंद्र यादव, नंदलाल पासवान, पंचू, संतोष, लक्ष्मी सहनी, ग्रामीण प्रभारी जितेंद्र ठाकुर, नगर अध्यक्ष प्रमोद शरण साहु, भरत सहनी, संजय महतो, विनीत वर्मा, अरूण झा, संजीव झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे. इधर अलग-अलग मंडलियों द्वारा दर्जनों स्थलों पर नुक्कड़ नाटक कर विकास का नारा बुलंद किया गया. इधर प्रो हरिनारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद गांई, पुरूषोत्तम नायक, उत्तिम लाल साह, राम लाल साह, रामनरेश पूर्वे, राजकुमार नायक, अशोक खर्गा, अंजनी पासवान आदि की अगुवाई में बुद्धिजीवियों ने रूहेलागंज, सुंदरपुर, नीम पोखर, कादिराबाद, बंगलागढ़ आदि क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं से संपर्क किया.

Next Article

Exit mobile version