सीएम को जनता ने नकारा : सुषमा

फारवार्डेड बेनीपुर/ सिंहवाड़ा : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बिहार विकास का भूखा है और इस भूख को एनडीए की स्थिर सरकार ही मिटा सकती है. भाजपा कौम की राजनीति नहीं करती, लालू और नीतीश करते हैं. वे रविवार को बेनीपुर विधानसभा के हावीभौआर खेल मैदान एवं केवटी विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 7:18 PM

फारवार्डेड बेनीपुर/ सिंहवाड़ा : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बिहार विकास का भूखा है और इस भूख को एनडीए की स्थिर सरकार ही मिटा सकती है. भाजपा कौम की राजनीति नहीं करती, लालू और नीतीश करते हैं. वे रविवार को बेनीपुर विधानसभा के हावीभौआर खेल मैदान एवं केवटी विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि अहंकार के कारण नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को विकास के रास्ते से हटाकर विनाश के रास्ते पर ला खड़ा किया है. वे प्रधानमंत्री बनने का स्वप्न पाल कर भाजपा को धूल चटाने का प्रयास किये, पर जनता ने उन्हें खुद धूल चटा दिया. कांग्रेस और नीतीश कुमार ने बिहार से गरीबी मिटाने का घोषणा कई बार की, पर हुआ क्या, यह तो आपलोगों के सामने है. केंद्र में नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सरकार बनते ही उन्होंने गरीब हितैषी योजनाओं की झड़ी लगा दी है.

जिसमें धन-जन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित 22 योजना शामिल हैं. विदेश में फंसे हुए हजारों नागरिकों को हमने स्वदेश लाने का काम किया. इसमें अधिकांश मुसलमान थे. बिहार के चालीस युवा सऊदी अरब में फंसे थे. इसमें अधिकांश मुसलमान थे. उन्हें वापस भारत लाने का काम किया. यमन से साढ़े चार हजार भारतीयों को हमने स्वदेश लाया.

कभी भी हमने न ही सरकार ने यह देखा कि वहां फंसे मुसलमान हैं या हिंदू. हमने भारतीय समझा और लाया. उन्होंने कहा कि अगर बिहार का विकास चाहते हैं तो भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर एवं अशोक यादव को जिताकर विधानसभा भेजें. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आज एक अतिपिछड़े का बेटा प्रधानमंत्री के पद पर बैठा तो बड़े एवं छोटे भाई के पेट में दर्द होने लगा है और पानी पीपीकर गाली दे रहे हैं.

यह गाली नरेंद्र मोदी को नहीं, अतिपिछड़ा, दलित समाज को दे रहे हैं. लोजपा नेता विष्णुदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा को राम नारायण ठाकुर, राम सोगारथ पासवान, नबी अहमद, शिवजी यादव, अवधेश झा, शत्रुघ्न महतो, दिगम्बर झा, गिरीश झा, मुकुंद झा, राजीव कुमार झा, सोनू ठाकुर, मोहन मल्लिक, अशोक नायक, धर्मशीला गुप्ता आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामपदारथ ठाकुर कर रहे थे. इसी दौरान हावीभौआर निवासी सह जदयू नेता नीरस झा ने अपने समर्थकों केा साथ भाजपा का दामन थाम लिया.

Next Article

Exit mobile version