हवाबाज हैं मोदी : उदय
हवाबाज हैं मोदी : उदय सदर, दरभंगा : विधानसभा अध्यक्ष सह जदयू नेता उदयनारायण चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हवाबाज हैं. यहां की जनता उनको सुनने वाली नहीं है. वे रविवार को दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सोनकी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने एनडीए और भाजपा पर हमला बोलते […]
हवाबाज हैं मोदी : उदय सदर, दरभंगा : विधानसभा अध्यक्ष सह जदयू नेता उदयनारायण चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हवाबाज हैं. यहां की जनता उनको सुनने वाली नहीं है. वे रविवार को दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सोनकी में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने एनडीए और भाजपा पर हमला बोलते कहा कि ये गरीबों के आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं. जो होने वाला नहीं है. बिहार की जनता उन्हेंं जान चुकी है. इस चुनाव में बिहार की जनता सबक सिखायेगी. श्री चौधरी ने कहा कि राज्य की जनता महंगाई की मार से मर रही है. उनकी थाली से दाल गायब हो चुके हैं. प्याज तो पहले से रुला रहा है. धीरे धीरे आलू भी महंगा होता जा रहा है. उन्होंने कहा अब खाने का सरसो तेल भी नसीब नहीं होगा. मंच संचालन जदयू के घनश्याम कुमार राय ने किया.