खेलने में फूटी बच्चे की आंख

खेलने में फूटी बच्चे की आंख \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो-17 परिचय- पीडि़त बच्चे के आंख में लगी पट्टी व उसक ी मांसदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के अमन एकेडमी पब्लिक स्कूल लोआम में शनिवार को पढ़ने गये वर्ग 3 के छात्र आफताब आलम (8) के एक आंख की रौशनी अब कभी वापस नहीं आयेगी. अभिभावकों का आरोप है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:06 PM

खेलने में फूटी बच्चे की आंख \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो-17 परिचय- पीडि़त बच्चे के आंख में लगी पट्टी व उसक ी मांसदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के अमन एकेडमी पब्लिक स्कूल लोआम में शनिवार को पढ़ने गये वर्ग 3 के छात्र आफताब आलम (8) के एक आंख की रौशनी अब कभी वापस नहीं आयेगी. अभिभावकों का आरोप है कि पढ़ने गये बच्चे की आंख फूटी तो तत्काल स्कूल के शिक्षक शीघ्र अस्पताल क्यों नहीं ले गये. करीब डेढ़ घंटे तक किसकी प्रतीक्षा में उसे उसी अवस्था में रखा गया. हालांकि छात्रों की माने तो टिफिन के वक्त खेल के दौरान उसकी आंख में चोटें लगी और उससे खून बहने लगा. घटना की सूचना पर स्कूल प्रबंधन व शिक्षक घबड़ा गये. फोन कर आफताब के अभिभावक तारसराय निवासी उसके दादा मो. सलाउद्दीन को दी गयी. उनके पहुंचने तक बच्चे को स्कूल में ही रखा गया. जब अभिभावक वहां पहुंचे तो अपने पोते को बेहोशी की हालत में देख शीघ्र उसे दरभंगा के एक निजी डाक्टर के नर्सिंग होम में लेे गये. वहां चिकित्सक ने शीघ्र जांच पड़ताल कर बच्चे की आंख का ऑपरेशन किया. डाक्टर ने उसकी फूटी दांये आंख की रौशनी अब कभी भी वापस नहीं आने की बात कही. हालांकि रविवार को बच्चा होश में आ गया, लेकिन कुछ बोल नहीं पा रहा था.

Next Article

Exit mobile version