ऐसे पहुंचें पीएम की सभास्थल

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में आनेवाले आम नागरिकों के लिए जिला प्रशासन ने हसनचक-पॉलिटेक्निक चौक मार्ग का चयन किया है. इस रास्ते से 2 नवंबर की सुबह से ही किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस मार्ग का उपयोग सिर्फ पैदल यात्री ही कर सकते हैं. राज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:38 PM

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा में आनेवाले आम नागरिकों के लिए जिला प्रशासन ने हसनचक-पॉलिटेक्निक चौक मार्ग का चयन किया है. इस रास्ते से 2 नवंबर की सुबह से ही किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी.

इस मार्ग का उपयोग सिर्फ पैदल यात्री ही कर सकते हैं. राज मैदान स्थित सभास्थल पर पहुंचने के लिए इस मार्ग में जिला प्रशासन ने चार अस्थायी प्रवेश व निकास गेट का निर्माण किया है. इसमेें हसनचक दुर्गा मंदिर के निकट बने गेट, कुम्हार टोली राजकिला के सामने के दो गेट तथा रामबाग मुख्य गेट के सामने के गेट की दीवार को तोड़ कर रास्ता खोला गया है.

यह एहतियात अधिक भीड़ जुटने और दर्शक श्रोता की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर की गयी है. वीआइपी और पत्रकारों को एनसीसी कार्यालय के मार्ग का उपयोग करने का निर्देश जारी है. विवि मेन गेट से किसी भी प्रकार के वाहन या पैदल यात्री को भी प्रवेश निषेध किया गया है. राजकिला के ईद गिर्द अवैध कब्जावाली दुकानों को खाली करवाकर सड़क को चौड़ी करने का प्रयास किया गया है. इन सभी गेट पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गयी है.

गेट और सभा स्थल पर बड़ी संख्या में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. विवि के सभी गेट बंद रहेंगे. कर्मियों व छात्रों के प्रवेश को लेकर कंकाली मंदिर के सामने वाले गेट को खुला रखा जायेगा. यहां भी पुलिस के जवान विवि कर्मी के साथ मुस्तैद रहेंगे. इनचीजों को सभास्थल पर ले जाना मना हैजगह जगह तैनात पुलिस कर्मी सभास्थल पर पहुंंचनेवाले लोगों की जांच करेंगे.

सभास्थल पर पहुंचनेवाले पानी का बोतल, हेलमेट, छाता एवं उछालने वाली जैसी कोई भी चीज नहीं ले जा सकते हैं. प्रवेश गेट पर मेटल डिटेक्टर से आगंतुकों की जांच की जायेगी. खाने का पैकेट ले जाने पर भी रोक लगायी गयी है. डंडा लगा झंडा ले जाना सख्त मना है. सिर्फ कागज का झंडा सभास्थल के भीतर ले जाया जा सकता है. दूसरे किसी प्रकार के आपत्तिजनक सामान के ले जाने पर भी पूर्णतया रोक रहेगी. सैकड़ों की संख्या में पुलिस कर्मियों ने राजमैदान को घेराप्रधानमंत्री की सभा 2 नवंबर को होनी है,

लेकिन रविवार से ही सैकड़ों की संख्या में पुलिस के जवान और अन्य सुरक्षा बलों ने राजमैदान को अपने घेरे में ले लिया है. पूरे दिन सभास्थल और उसके ईद गिर्द सुरक्षा जांच एजेंसियों ने अपनी गतिविधियां जारी रखी. सिविल ड्रेस में मौजूद विशेष पुलिस हर आने-जाने वालों पर नजर रखे हुई थी.

डा. नागेंद्र झा स्टेडियम में बनाये गये हैलीपैड से लेकर सभास्थल तक पहुंचने को लेकर कारकेड की ट्रायल पुलिस कर्मियों ने रविवार को की. सभास्थल पर पहुंचकर प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल, डीएम कुमार रवि, एसएसपी एके सत्यार्थी सहित पहुंचे सुरक्षा एजेंसी के विशेष अधिकारी ने चल रही तैयारियों का व्यापक मुआयना किया. वहीं हैलीपैड स्थल पर पहुंचकर आईजी अमित कुमार जैन ने स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया.

गाड़े गये दो चापाकल, बनाया गया रास्तासभास्थल के समीप पेयजल की व्यवस्था पीएचइडी की ओर से की गई है. रामबाग किले की ओर से परिसर में दो चापाकल रविवार को गाड़े गये हैं. वहीं संगीत एवं नाटक विभाग के सामने मैदान में मिट्टी डालकर अस्थायी सड़क का निर्माण कराया गया है. बैरिकेडिंग और मंच के सुरक्षा को लेकर पहुंचे अधिकारियों ने घूम घूम कर पूरे दिन कामों का जायजा लिया और कमी पाने पर उसमें दुरुस्त कराया.

Next Article

Exit mobile version