संचालन में दिखी मिथिला की सांस्कृतिक झलक
संचालन में दिखी मिथिला की सांस्कृतिक झलक दरभंगा़ प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जनसभा में शिरकत करने पहुंचे नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का संचालन सांसद कीर्ति आजाद ने किया. मैथिली-हिंदी में इनके संचालन ने जहां बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को बांधे रखा, वहीं सांस्कृतिक झलक भी मिलती रही. अपने चुटिले अंदाज के […]
संचालन में दिखी मिथिला की सांस्कृतिक झलक दरभंगा़ प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जनसभा में शिरकत करने पहुंचे नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा का संचालन सांसद कीर्ति आजाद ने किया. मैथिली-हिंदी में इनके संचालन ने जहां बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को बांधे रखा, वहीं सांस्कृतिक झलक भी मिलती रही. अपने चुटिले अंदाज के साथ वे युवाओं का हौसला बढ़ाते रहे. लेकिन मिथिला की शिष्टता की परंपरा का स्मरण भी कराते रहे. यही वजह रही कि खचाखच भरे मैदान में प्राय: तमाम बेरिकेडिंग टूटने के बावजूद कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. पीएम के आने के बाद अपने संक्षिप्त संचालन काल में ही श्री आजाद ने उन्हें यहां की संस्कृति व संस्कार का एहसास करा दिया, जिसका असर श्री मोदी के भाषण में भी झलका.