बहादुरपुरण़ : बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी भोला यादव ने सोमवार को कई गांवों में मतदाताओं से रू-ब-रू होकर अपने पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने टीकापट्टी देकुली पंचायत के वासुदेवपुर, मुठवासी, मेकना, वेदा, गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क किया. प्रत्याशी श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में पुल-पुलिया,
बिजली, शिक्षा का विकास पूरे विधानसभा में हुआ है. नरेंद्र मोदी की सरकार केवल वादा करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार गरीब, महादलितों, पिछड़ों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित है. जगह-जगह गांवों में प्रत्याशी यादव को पाग-माला व चादर से सम्मानित किया गया. जनसंपर्क के दौरान राजकुमार पासवान, प्रमोद पासवान, इंद्रपरी देवी, भुट्टू यादव, यासमीन खातून, नीलमणि पासवान, बहादुर चौपाल, इंद्रमोहन सिंह, गौतम सिंह पासवान, शंभु पासवान आदि उपस्थित थे.