वेतन भुगतान पर कार्रवाई में तेजी
वेतन भुगतान पर कार्रवाई में तेजी विभाग के अल्टीमेटम पर पदाधिकारी हुए गंभीरबीइओ कार्यालय में चल रहा है वेतन विपत्र पर कार्यदरभंगा : दीपावली व छठ के पूर्व नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर विभाग के कड़े रुख पर वेतन निर्धारण की कार्रवाई मेें तेजी आयी है. विभाग ने 2 नवंबर को कैंप लगाकर […]
वेतन भुगतान पर कार्रवाई में तेजी विभाग के अल्टीमेटम पर पदाधिकारी हुए गंभीरबीइओ कार्यालय में चल रहा है वेतन विपत्र पर कार्यदरभंगा : दीपावली व छठ के पूर्व नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर विभाग के कड़े रुख पर वेतन निर्धारण की कार्रवाई मेें तेजी आयी है. विभाग ने 2 नवंबर को कैंप लगाकर वेतन निर्धारण करने का सख्त आदेश जारी किया है. इसी को लेकर सोमवार को जहां एक ओर बीइओ कार्यालय में वेतन विपत्र को अंतिम रूप दिया जा रहा था. वहीं वेतन निर्धारण की प्रक्रिया भी गति पकड़ने लगा. पहले जहां वेतन निर्धारण के लिए कई सेवा पुस्तिका सहित कई अभिलेख की मांग की जा रही थी, वहीं अब इस पर ज्यादा जोर नहंीं दिया जा रहा है. स्थापना एवं माध्यमिक शिक्षा कार्यालयों की प्राथमिकता वेतन भुगतान हो गया है. प्रखंडों के बीइओ भी वेतन निर्धारण की प्रत्याशा में वेतनमान में वेतन भुगतान पंजी तैयार करने में जुट गये हैं. बताते चलें कि निदेशालय स्तर पर विभिन्न शिक्षक संघों की शिकायत पर 2 नवंबर तक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का अल्टीमेटम मिला है. साथ ही इसके प्रगति प्रतिवेदन तलब किया गया है. विभागीय कार्रवाई की चेतावनी को देखते हुए शिक्षाधिकारियों ने इसपर गंभीरता से काम शुरू किया है. वहीं नियोजित शिक्षक संघ के विभिन्न गुटों ने भी अपने अपने तरीके से वेतन निर्धारण के टाल मटोल रवैया पर कड़ा रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया था. कोई गुट तालाबंदी तो कोई चुनाव कार्य बहिष्कार जैसे आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. अन्तत: निदेशालय को शिक्षकों को जुलाई से वेतन नहीं मिलने तथा वेतन निर्धारण में टाल मटोल नीति पर हस्तक्षेप करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की चेतावनी देनी पड़ी. इसी का नतीजा है कि अब नियोजित शिक्षकों को छठ, दीपावली पूर्व वेतन भुगतान होने की संभावना बनी है. डीइओ से वार्त्ता के बाद चुनाव बहिष्कार आंदोलन वापसदरभंगा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ से वार्त्ता के बाद चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय वापस ले लिया है. जिलाध्यक्ष रेजाउल्लाह व जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह ने बताया कि कई प्रखंडों से विपत्र बैंक को भेज दिया गया है तथा शेष प्रखंडों का 2 नवंबर तक भेजने का आश्वासन मिला है. प्रतिनिधिमंडल में रफीउद्दीन, कमरेआलम, विजय मंडल, गोविंद चौधरी, मो. गुलजार, मो. सरफराज आलम, इरशाद खान, राजीवन पासवान आदि शामिल थे.