अपार बहुमत से बनेगी महागंठबंधन की सरकार: तेजस्वी
अपार बहुमत से बनेगी महागंठबंधन की सरकार: तेजस्वी फोटो. 43परिचय. चुनावी सभा को संबोधित करते राजद नेता तेजस्वी यादव़बहेड़ी/जाले/कुशेश्वरस्थान : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अपार बहुमत से महागंठबंधन की सरकार बनेगी. इसके मुखिया नीतीश चाचा हाेंगे. इस सरकार में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रहेगी. युवाओं के कंधे पर ही अब बिहार […]
अपार बहुमत से बनेगी महागंठबंधन की सरकार: तेजस्वी फोटो. 43परिचय. चुनावी सभा को संबोधित करते राजद नेता तेजस्वी यादव़बहेड़ी/जाले/कुशेश्वरस्थान : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अपार बहुमत से महागंठबंधन की सरकार बनेगी. इसके मुखिया नीतीश चाचा हाेंगे. इस सरकार में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक रहेगी. युवाओं के कंधे पर ही अब बिहार के नव निर्माण का दायित्व आ गया है. सोमवार को हायाघाट, कुशेश्वरस्थान व जाले विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग चुनावी सभाओं में उन्होंने कहा कि इस चुनाव में युवाओं को एनडीए के झांसे में आने की जरूरत नहीं है. समाज के सभी वर्ग का समर्थन महागंठबंधन को मिल रहा है. इससे प्रधानमंत्री बौखला गये हैं. उनकी जुबान फिसल रही है. पांच नवंबर को इवीएम का बटन दवा कर यहां की जनता इसका जवाब दे देगी. जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी, राधा रमण मंडल, विवेकानंद विवेद, सोनू कुमार, पवन यादव, तीरथ यादव आदि ने विचार रखे.कमतौल़ जाले विस के कुम्हरौली में उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने राम और गंगा को धोखा दिया. आपलोगों को धोखा देने में कितनी देर लगेगी़ सभा को विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र सहित कई लोगों ने संबोधित किया़ कुशेश्वरस्थान. युवा राजद नेता ने हाइस्कूल झझड़ा के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि एनडीए के नेता प्रधानमंत्री बिन दूल्हे की बारात लेकर चल पड़े हैं. झूठे वायदे करनेवाले मोदी कुर्सी पर कब्जा जमाते उसे चुनावी जुमला बताकर मुकर गये. गरीबों के खाने के समान दाल, प्याज, तेल की कीमतें बढ़ाकर गरीब की थाली से दूर कर दिया.