भाजयुमो ने निकाला बाइक जुलूस
भाजयुमो ने निकाला बाइक जुलूस फोटो. 44परिचय. हराही तालाब के किनारे से निकलते युवा मोरचा सदस्य.दरभंगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नन्द किशोर झा बेचन के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया. सिर पर पार्टी की ओर से दी गयी संदेशात्मक टोपी, गले में हरे व केशरिया रंग के कमल फूल निशान वाले […]
भाजयुमो ने निकाला बाइक जुलूस फोटो. 44परिचय. हराही तालाब के किनारे से निकलते युवा मोरचा सदस्य.दरभंगा. भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नन्द किशोर झा बेचन के नेतृत्व में बाइक जुलूस निकाला गया. सिर पर पार्टी की ओर से दी गयी संदेशात्मक टोपी, गले में हरे व केशरिया रंग के कमल फूल निशान वाले मफलर में लिपटे इन उत्साही युवाओं की टोली जब निकली तो सहसा सभी का ध्यान इस ओर खिंच गया. गाड़ी पर बड़े-बड़े झंडे लहरा रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा व राजग के जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हराही पोखर से स्टेशन, दरभंगा टावर, हसन चक के रास्ते राज मैदान में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे. इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निखिल त्यागी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू सिंह, जिला महामंत्री चन्दन कुमार मिश्र, श्रीयश राज सिंह, नगर अध्यक्ष अमित महथा, लहेरियासराय नगर अध्यक्ष गोपाल झा, सोनू सिंह, मुन्ना सिंह, सुभाष झा, पिंटू सिंह शामिल थे.