तंत्र-मंत्र का सहारा लेनेवाले हम नहीं बल्कि पीएम हैं : नीतीश

तंत्र-मंत्र का सहारा लेनेवाले हम नहीं बल्कि पीएम हैं : नीतीश फोटो-44परिचय- मंच पर मौजूद बहादुरपुर व शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को जीत की माला पहनाकर वोटरों से आशीर्वाद दिलाते हुए सीएम नीतीश कुमार.दरभंगा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि तंत्र-मंत्र का सहारा मै नहीं लेता बल्कि प्रधानमंत्री खुद लेते हैं. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 9:56 PM

तंत्र-मंत्र का सहारा लेनेवाले हम नहीं बल्कि पीएम हैं : नीतीश फोटो-44परिचय- मंच पर मौजूद बहादुरपुर व शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को जीत की माला पहनाकर वोटरों से आशीर्वाद दिलाते हुए सीएम नीतीश कुमार.दरभंगा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि तंत्र-मंत्र का सहारा मै नहीं लेता बल्कि प्रधानमंत्री खुद लेते हैं. हाल ही में उनकी हस्तरेखा विशेषज्ञ बेजान दारुवाला से मुलाकात हुई और उन्होंने अपना भविष्य जाना. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता मन बना चुकी है उन्हें बिहारी मुख्यमंत्री ही चाहिए. यह बातें मुख्यमंत्री श्री कुमार ने सोमवार को तारालाही मध्य विद्यालय प्रांगण के सटे मैदान में कही. चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के बयानों को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि उनकी भाषा अमर्यादित हो गयी है. लोगों के अच्छे दिन तो आये नहीं अब लोग उनसे पुराने दिन ही लौटा देने की बात कह रहें हैं. अपने संबोधन में उन्होंने पीएम को चुनौती देते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर जब चाहे जहां चाहे चर्चा कर सकते हैं. जगह और समय सिर्फ वे निर्धारित करें. आरक्षण संबंधी बयान का जवाब देते हुए श्री कुमार ने कहा कि हमने कभी धर्म पर आधारित आरक्षण की बात नहीं कही. भेदभाव से जातीय विद्वेष फैलता है. हम सर्वधर्म संभाव की राजनीति करते हैं. उन्होंने 25 सालों के काम का हिसाब के जवाब में कहा कि जनता उनसे 17 माह का हिसाब मांग रही है. पहले वे इसका हिसाब दें. उन्होंने अपने विकास के एजेंडे को दोहराते हुए कहा कि हमने सबको साथ लेकर समावेशी विकास किया है. अबकी बार मौका दीजिए कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने दाल और तेल की चर्चा करते हुए कहा कि एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं गरीबों की थाली से दाल गायब है. इस मौके पर प्रत्याशी भोला यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आपका सेवक हूं, मुझे सेवा का मौका दीजिए. मैं आपकी अपेक्षाओं पर खड़ा उतरुंगा. मुख्यमंत्री क ी सभा में मंत्री विजय चौधरी और ललन सिंह, जिप अध्यक्ष भोला सहनी सहित शहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ओमप्रकाश खेडि़या, पूर्व कंेद्रीय मंत्री एमए फातमी, पूर्वमंत्री रामाश्रय सहनी, अजय चौधरी, पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी, प्रख्ंाड प्रमुख चंद्रावती देवी, रामप्रवेश पासवान, आलोक मेहता, बलदेव राम सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे. सभा की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की जबकि मंच संचालन शशिकांत सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version