नमो के नेतृत्व में ही सूबे का विकास संभव: रमेश
दरभंगा: राजग के लोजपा प्रत्याशी रमेश चौधरी उर्फ आरके चौधरी ने सोमवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. सुबह के सत्र में जहां लोगों को विकास प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने का न्यौता दिया, वहीं शाम में घर-घर जाकर लोगों से श्री मोदी के विकास के छह […]
दरभंगा: राजग के लोजपा प्रत्याशी रमेश चौधरी उर्फ आरके चौधरी ने सोमवार को हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. सुबह के सत्र में जहां लोगों को विकास प्रतीक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने का न्यौता दिया, वहीं शाम में घर-घर जाकर लोगों से श्री मोदी के विकास के छह सूत्र को ध्यान में रखते हुए सूबे के विकास के लिए इस चुनाव में राजग की सरकार बनायें. इसके लिए हायाघाट का प्रतिनिधित्व आवश्यक है.
गठबंधन ने उनके कंधे पर अबतक पिछड़े क्षेत्र के रूप में कुख्यात रहा हायाघाट के विकास का जिम्मा सौंपा है. इसीलिए यहां से उम्मीदवार बनाया है. विरोधी बरगलाने में लगे ही रहते हैं. जरूरत है, वोट के माध्यम से इसका जवाब दें.
श्री चौधरी ने 5 नवंबर को सभी से परिजनों के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचने की अपील करते हुए इस क्षेत्र की सेवा का एक अवसर खुद को देने की अपील की. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुजीत मल्लिक, दिलीप पासवान, संजीव सिंह, अजीत पासवान, जगन्नाथ झा, धमेंद्र पासवान, रंजीत पासवान समेत दर्जनों समर्थक व राजग कार्यकर्त्ता मौजूद थे.