जगदीश साह ने तेज किया जनसंपर्क

जगदीश साह ने तेज किया जनसंपर्क दरभंगा . भाजपा से निष्कासित पूर्व जिलाध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश साह ने सोमवार को कबीरचक, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, सुभाष चौक, गल्लोबाड़ा एवं कटकी बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी श्री साह ने अपने समर्थकों के साथ मखनाही, केतुका, शीशो पूर्वी एवं पश्चिमी में नुक्कड़ सभाओं में सहयोग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 10:12 PM

जगदीश साह ने तेज किया जनसंपर्क दरभंगा . भाजपा से निष्कासित पूर्व जिलाध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी जगदीश साह ने सोमवार को कबीरचक, मिर्जापुर, दरभंगा टावर, सुभाष चौक, गल्लोबाड़ा एवं कटकी बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रत्याशी श्री साह ने अपने समर्थकों के साथ मखनाही, केतुका, शीशो पूर्वी एवं पश्चिमी में नुक्कड़ सभाओं में सहयोग की अपील की. उनके साथ पूर्व मेयर अजय पासवान, पार्षद प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मी नारायण साह, लक्ष्मण झुनझुनवाला, प्रो. एसएन चौधरी, मनोज भारती, पवन चौधरी, चंद्रमोहन झा, अरुण महासेठ सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता थे. श्री साह ने बताया कि 3 नवंबर की सुबह 9 बजे कंकाली मंदिर से मोटरसाइकिल जुलूस निकाली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version