\\\\टं३३ी१त्र/ू/र्रप्रधानमंत्री ने राजग के सभी उम्मीदवारों का कराया परिचय
\\\\टं३३ी१त्र/ू/र्रप्रधानमंत्री ने राजग के सभी उम्मीदवारों का कराया परिचय \\\\टं३३ी१त्र/र्रदरभंगा: सभा में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले जनता का अभिभावदन किया. इसके बाद राज मैदान में जुटी भीड़ को उम्मीदवारों का परिचय कराया. इसके तहत शहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी, बेनीपुर उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर, केवटी के अशोक यादव, बहादुरपुर के हरि सहनी, जाले […]
\\\\टं३३ी१त्र/ू/र्रप्रधानमंत्री ने राजग के सभी उम्मीदवारों का कराया परिचय \\\\टं३३ी१त्र/र्रदरभंगा: सभा में प्रधानमंत्री ने सबसे पहले जनता का अभिभावदन किया. इसके बाद राज मैदान में जुटी भीड़ को उम्मीदवारों का परिचय कराया. इसके तहत शहरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी संजय सरावगी, बेनीपुर उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर, केवटी के अशोक यादव, बहादुरपुर के हरि सहनी, जाले के जीवेश मिश्र, अलीनगर के मिश्री लाल यादव के साथ ही हायाघाट के लोजपा उम्मीदवार रमेश चौधरी, कुशेश्वरस्थान के मृणाल पाासवान, गौराबौराम के बिनोद सहनी तथा हम के ग्रामीण विधान सभा के प्रत्याशी नौशाद आलम को बारी-बारी से मंच के आगे बुलाकर लोगों से रू-ब-रू कराया. प्रधानमंत्री ने आमजन से राजग के सभी उम्मीदवारों को इस चुनाव मंे विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि जब ये विधानसभा पहुंचेंेगे तभी बिहार का सही अर्थ में विकास हो पायेगा व मिथिला क्षेत्र की प्रगति हो पायेगी.