मतदान कर्मियों को मिला अग्रिम व चुनाव सामग्री
मतदान कर्मियों को मिला अग्रिम व चुनाव सामग्री फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : चुनाव प्रचार थमा, 5 नवंबर को बेनीपुर विधानसभा के 14 प्रत्याशियों का 2 लाख 66 हजार 423 मतदाता 247 मतदान केंद्रों पर भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव अधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. […]
मतदान कर्मियों को मिला अग्रिम व चुनाव सामग्री फोटो-फारवार्डेड बेनीपुर : चुनाव प्रचार थमा, 5 नवंबर को बेनीपुर विधानसभा के 14 प्रत्याशियों का 2 लाख 66 हजार 423 मतदाता 247 मतदान केंद्रों पर भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव अधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार ने कहा कि मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी को तैनात किये गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री एवं अग्रिम राशि उपलब्ध करा दिया गया है. 4 नवंबर को सबों को वोटर लिस्ट एवं बूथ से संबंधित पत्र दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि भेद मतदान केंद्र 34, क्रिटिकल बूथ 71, संवेदनशील 77 तथा अतिसंवेदनशील 89 मतदान केंद्र के अलावा तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. 81 अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के दो लाख एकावन हजार चौर सौ तैंतालिस मतदाता 230 मतदान केंद्रों पर अपना मताधिकार का प्रयोग कर ग्यारह प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान अधिकारी सह डीसीएलआर मो अतहर ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. 51 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को तैनात किये गये हैं. इस दौरान 115 अतिसंवेदनशील, 13 संवेदनशील तथा 86 क्रिटिकल बूथ के साथ पांच आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को मंगलवार को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है. पत्र बुधवार को दिया जायेगा.