एनएच किनारे अज्ञात युवक की लाश बरामद

एनएच किनारे अज्ञात युवक की लाश बरामद केवटी़ दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 105 पर ननौरा चौक से आगे वास्तु बिहार भवन निर्माण प्लाट के नजदीक पुलिस के नीचे पानी से भरे गड्ढे से स्थानीय पुलिस ने 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. स्थानीय लोग जब शौच के लिए पुल के नीचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:01 PM

एनएच किनारे अज्ञात युवक की लाश बरामद केवटी़ दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क मार्ग एनएच 105 पर ननौरा चौक से आगे वास्तु बिहार भवन निर्माण प्लाट के नजदीक पुलिस के नीचे पानी से भरे गड्ढे से स्थानीय पुलिस ने 35 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया. स्थानीय लोग जब शौच के लिए पुल के नीचे गये तो एक व्यक्ति का शव पानी में उपलाता देखा. लाश देखते ही गांव में सनसनी फैल गयी. मृत युवक के एक हाथ मेें बांस की करची तथा दूसरे हाथ में टॉर्च मिला. मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के जख्म के निशान नहीं हैं. जिंस पैंट एवं हरे रंग का शर्ट पहने अज्ञात युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. केवटी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने से मौत डूबने से होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version