profilePicture

पटाखा छोड़ने पर रोक

दरभंगाः छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी. गांधी मैदान में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. बुधवार को डीएम कुमार रवि, एसएसपी कुमार ऐकले, अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, नगर आयुक्त परमेश्वर राम, सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 4:26 AM

दरभंगाः छठ घाटों पर पटाखा छोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी. गांधी मैदान में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की घटना के बाद राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है. बुधवार को डीएम कुमार रवि, एसएसपी कुमार ऐकले, अपर समाहर्ता दिनेश कुमार, नगर आयुक्त परमेश्वर राम, सदर एसडीओ कारी प्रसाद महतो के साथ शहर के बागमती नदी एवं अन्य तालाबों के भ्रमण के दौरान उक्त बातें कही.

डीएम ने बताया कि दीपावली में तेज आवाज वाले पटाखों को छोड़ शेष पटाखे फोड़ने की इजाजत दी गयी है. लेकिन छठ घाटों पर फुलझड़ी को छोड़ एक भी पटाखे नहीं छोड़े जायेंगे. इसके लिए सभी थानाध्यक्षों एवं दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर या आसपास यदि कोई लावारिस बैग या सामान मिले तो शीघ्र स्थानीय पुलिस को सूचना दें.

नदी के किनारे लगेगी बैरिकेडिंग

घाटों के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसएसपी ने बागमती नदी में अत्यधिक गहराई तक पानी होने के कारण किसी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए पानी में बांस-बल्ला का बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी घाटों पर गोताखोर, मोटर वोट एवं नाव की भी व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. डीएम ने बताया कि तीन नियंत्रण कक्ष खोले जायेंगे. हराही, रामचौक एवं छठी पोखर पर नियंत्रण कक्ष खोले जायेंगे जहां दंडाधिकारी की उपस्थिति में पुलिस बल एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि पांच मोटरवोट चालू स्थिति में हैं. इनमें से दो मोटरवोट बागमती नदी तथा तीन मोटरवोट तीन बड़े तालाबों में रहेंगे. इस मौके पर डीएम के ओएसडी बालमुकुंद प्रसाद, डूडा के कार्यपालक अभियंता, लहेरियासराय, नगर एवं विश्वविद्यालय के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. दूसरी ओर मेयर गौड़ी पासवान ने लक्ष्मीसागर, चूनाभट्ठी, दिग्घी, हराही, गंगासागर तालाबों का निरीक्षण करने के बाद कई वार्डो का भी भ्रमण किया. तथा सफाई कार्य में लगे कर्मियों को कार्य में गति लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version