2467 बूथों पर डालें जायेंगे वोट : डीएम
दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने कहा है कि मंगलवार की शाम प्रचार-प्रसार का वक्त समाप्त हो गया है. प्रत्याशी अब प्रचार नहीं कर सकेंगे. दसों विधानसभा क्षेत्र के 2467 बूथों पर 5 नंवबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदान को लेकर समूचे जिले […]
दरभंगा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने कहा है कि मंगलवार की शाम प्रचार-प्रसार का वक्त समाप्त हो गया है. प्रत्याशी अब प्रचार नहीं कर सकेंगे. दसों विधानसभा क्षेत्र के 2467 बूथों पर 5 नंवबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान कराया जायेगा. मतदान को लेकर समूचे जिले में मंगलवार से ही शराबबंदी लागू हो गयी है.
इन बूथों पर जिले के 25 लाख 59 हजार 757 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह बातें डीएम श्री रवि ने मंगलवार की शाम प्रेस वार्ता में कही. समाहरणालय के अम्बेदकर सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जिले के 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं को वोटर पर्ची का वितरण बीएलओ के द्वारा कर दिया गया है. जिले में 2467 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए कर्मियों को सामग्री का वितरण मंगलवार को किया गया है.
पहली बार शहरी विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर वीवीपैट मशीन का उपयोग किया जा रहा है. सभी मतदान कर्मी 4 नवंबर को अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर मतदान कराने की गतिविधियां शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं. इसका नंबर 06272-240600 है.
इसके अलावा नियंत्रण कक्ष में टॉल फ्री नंबर की व्यवस्था की गयी है, जिसका नंबर 1800-345-6395 है. इसके अतिरिक्त विधानसभावार भी नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गयी है. जिसपर अपनी-अपनी शिकायतें मतदाता या अभ्यर्थी कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त दूसरी समस्याओं की जानकारी भी इन नंबरों पर दी जा सकती है. टॉल फ्री नंबर पर बात करने से कोई शुल्क नहीं लगेगा. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वीवीपैट मशीन अथवा इवीएम में आयी गड़बड़ी को ठीक करने के लिए 69 मास्टर ट्रेनरों का मोटरसाइकिल दस्ता तैनात किया गया है,
जो किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत संबंधित बूथ पर पहुंचकर ठीक कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त इसीआइएल के कुल 39 इंजीनियर भी इनके सहयोग में तैनात किये गये हैं. इसमें से 5 विशेष अभियंता शामिल हैं जो वीवीपैट मशीन में आयी खराबी को दुरूस्त करेंगे. बूथों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को ले निगरानी के लिए बीडीओ और सीओ को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. पानी, शौचालय, रौशनी के इंतजाम करने के निर्देश दिये गये हैं. जहां विद्युत आपूर्ति संभव नहीं है,
वहां जेनेरेटर की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि मतदान में पीसीसीपी के 613 कर्मी लगाये गये हैं, जबकि सेक्टर में 199 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. जोनल स्तर पर 35 पदाधिकारियों को तैनात किया गया है और दसों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सुपर जोनल पदाधिकारी की भूमिका में कार्य करेंगे.
उन्होंने मतदाताओं के साथ-साथ प्रत्याशियों से चुनाव के मद्देनजर दी जानेवाली आवश्यक जानकारी कंट्रोल रूम अथवा निर्वाची पदाधिकारी के फोन नंबर पर देने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि बूथों पर विडियोग्राफर की तैनाती की गयी है. जिले के कुल 110 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग करायी जायेगी. 100 बूथों पर एन्ड्रायड मोबाइल से तसवीर खींचने और उसे मुख्यालय भेजने का निर्देश दिया गया है. आचार संहिता उल्लंघन के 72 मामलों में प्राथमिकी दर्ज किये जाने की बात उन्होंने पत्रकारों को बतायी. सभी बूथों पर पारामिलिट्री फोर्स की तैनातीजिले में 103 अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियां पहुंची है. 451 भेद्य टोला,
क्रिटिकल 791 बूथ के साथ-साथ अतिसंवेदनशील 565 बूथ तथा संवेदनशील की श्रेणी में 865 बूथों को शामिल किया गया है. सामान्य बूथों की संख्या 246 है. इन सभी बूथों पर पारामिलिट्री फोर्स मौजूद रहेंगी. किसी भी बूथ पर बिहार पुलिस के जवान नहीं रहेंगे. मतदान के दिन दो घुड़सवार दस्ते की तैनाती जमालपुर और घनश्यामपुर थाना क्षेत्रों में दी जायेगी. तिलकेश्वर स्थान से जुड़े क्षेत्र में सीपीआरएफ की कंपनियों को तैनात किया गया है. पुलिसिया कार्रवाई में 20 हजार 367 लीटर अवैध शराब जब्त किये गये हैं. 4150 वारंटियों में से करीब चार हजार वारंटों का निष्पादन किया गया है.
सीसीए की कार्रवाई में सात व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 3 के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गयी है जबकि धारा 12 के तहत 3 पर कार्रवाई की गयी है. 710 आग्नेयास्त्र विभिन्न थाना क्षेत्रों में जमा कराये गये हैं. अबतक 107 के तहत 15776 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है जबकि धारा 116(3) के तहत 7152 व्यक्तियों पर कार्रवाई हुई. जिले के सभी बूथ संवेदनशील माने गये हैं. 1631 भवनों में स्थित 2467 बूथों में 130 बूथ नक्सल प्रभावित माना गया है
जिसमें हायाघाट, कुशेश्वरस्थान और जाले विधानसभा क्षेत्र के बूथ शामिल हैं. प्रशासनिक नजर में कुल नक्सल मतदान भवनों की संख्या 82 मानी गयी है. जिले के सीमा को 28 स्थानों पर सील कर दिया गया है. चेक नाका 18 बनाये गये हैं. पुलिस कर्मियों को इन स्थानों पर तैनात किया गया है. प्रेसवार्ता में जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार मौजूद थे.