दो न्यायिक अधिकारी पद पर भार संभाला
दो न्यायिक अधिकारी पद पर भार संभाला दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दो न्यायिक पदाधिकारियों ने योगदान देकर न्यायिक कार्य प्रारंभ किया. व्यवहार न्यायालय में मुंसिफ प्रथम के पद पर आनंद अभिषेक तथा मुंसिफ द्वितीय के पद पर अमित कुमार ने अपना योगदान दिया. तत्कालीन मुंसिफ प्रथम ठाकुर अमन कुमार एवं मुंसिफ द्वितीय रजनीश […]
दो न्यायिक अधिकारी पद पर भार संभाला दरभंगा : दरभंगा व्यवहार न्यायालय में दो न्यायिक पदाधिकारियों ने योगदान देकर न्यायिक कार्य प्रारंभ किया. व्यवहार न्यायालय में मुंसिफ प्रथम के पद पर आनंद अभिषेक तथा मुंसिफ द्वितीय के पद पर अमित कुमार ने अपना योगदान दिया. तत्कालीन मुंसिफ प्रथम ठाकुर अमन कुमार एवं मुंसिफ द्वितीय रजनीश रंजन के पदोन्नति हो जाने के बाद से दोनों पद रिक्त था. विदित हो कि मुंसिफ प्रथम श्री अभिषेक तथा मुंसिफ द्वितीय श्री कुमार इससे पूर्व दरभंगा व्यवहार न्यायालय में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के रूप में कार्य कर चुके हैं. पदोन्नति के पश्चात दोनों ने योगदान दिया.