बाहर से गेट में ताला, बगल से बिकते रहे शराब
बहेड़ी : चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भले ही प्रशासन ने शराब दुकान में ताला लगाने का निर्देश दे दिया लेकिन इस प्रखंड के कई कम्पोजिट दुकान में बाहर से लगी ताला के भीतर कर्मियों ने अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करते रहे जबकि उत्पाद विभाग सभी दुकानों को सील करने की दावेदारी […]
बहेड़ी : चुनाव में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भले ही प्रशासन ने शराब दुकान में ताला लगाने का निर्देश दे दिया लेकिन इस प्रखंड के कई कम्पोजिट दुकान में बाहर से लगी ताला के भीतर कर्मियों ने अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करते रहे जबकि उत्पाद विभाग सभी दुकानों को सील करने की दावेदारी दिखा रही है।
ऐसा ही मीली जुली स्थिति बहेड़ी बजार के कॉलेज रोड की दुकान में पिछले दरवाजे से खुले आम ग्राहकों को सुविधा दिया गया. जिसपर प्रशासन की नजर अब तक नहीं पड़ी या उनकी मिली भगत से दुकान का संचालन होने को लेकर लोग सवाल उठा रहे थे.
वही जोरजा, गंगदह, नौडेगा, शंकर रोहार, उजैना, में बिना सील के लटके ताला के भीतर कर्मीयों ने शराब बेचने में पीछे नही दिखे.इस संबंध में बेनीपुर के एआरओ सह सीओ एस. श्रीवास्तव ने कहा कि मामले में एफएसटी को जांच करने का निर्देश दिया जा रहा है. जिसके रिपोर्ट के आलोक में उचित कर्रवाई की जायेगी.