गुमटी के निकट पलटा ट्रक
दरभंगा : शहर के बेला मोड़ के निकट गुमटी के पास एक बड़ा ट्रक पलट गया. हालांकि इसमें सवार ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार दरभंगा-सकरी पथ पर 16 चक्का बाली ट्रक (पीबी 11 बीएफ-3245) नंबर की ट्रक अचानक पलट गया. इसमें पत्थर साफ करनेवाला पाऊडर लदा हुआ था. स्थानीय लोगों का कहना था कि सड़क की स्थिति जर्जर होने के कारण आये दिन इस तरह की घटना होती रहती है.