एसबीआइ का बहुद्देश्यीय ऋण मेला सात को
एसबीआइ का बहुद्देश्यीय ऋण मेला सात को दरभंगा . धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर लोगों को विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक सात नवंबर को बहुद्देश्यीय ऋण मेला लगायेगा. यह मेला स्टेट बैंक के डीएमसी कैंपस शाखा में लगेगा. इसमें मुख्य शाखा के साथ-साथ शहर की सभी शाखाएं शामिल […]
एसबीआइ का बहुद्देश्यीय ऋण मेला सात को दरभंगा . धनतेरस, दीपावली एवं छठ पर्व के मौके पर लोगों को विशेष सुविधा देने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक सात नवंबर को बहुद्देश्यीय ऋण मेला लगायेगा. यह मेला स्टेट बैंक के डीएमसी कैंपस शाखा में लगेगा. इसमें मुख्य शाखा के साथ-साथ शहर की सभी शाखाएं शामिल होंगी. इस मेला में मारूति, हुंडई, महिंद्रा आदि गाडि़यों के डीलर अपना स्टॉल एवं गाडि़यों की प्रदर्शनी लगायेंगे, ताकि लोग अपने मनपसंद गाडि़यों का चुनाव आसानी से कर सके. भारतीय स्टेट बैंक ने आसान शर्त्तों एवं न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण आवंटन त्वरित करने की व्यवस्था की है. ऐसे लोगों को वहां इस तरह की सभी जानकारी दी जायेगी. मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय प्रबंधक अरूण पांडेय दिन के ग्यारह बजे करेंगे.