बेखौफ होकर लोगों ने डाले वोट : कंपाइल

बेखौफ होकर लोगों ने डाले वोट : कंपाइलसुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, अर्द्धसैनिक बल थे तैनात दरभंगा : जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया. गुरुवार को पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रखा था. प्रत्येक बूथ पर अर्द्धसैनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 7:17 PM

बेखौफ होकर लोगों ने डाले वोट : कंपाइलसुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम, अर्द्धसैनिक बल थे तैनात दरभंगा : जिले के सभी दस विधानसभा क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गया. गुरुवार को पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध कर रखा था. प्रत्येक बूथ पर अर्द्धसैनिक बलों के तैनात रहने के कारण लोगों में मतदान के प्रति उत्साह दिखा. लोग तनाव मुक्त होकर मतदान करने पहुंचे. हालांकि एक दो जगह पर थोड़ा बवाल होने की बात सामने आयी. बेनीपुर में एक मतदानकर्मी की मौत अचानक हो गयी. वैसे मतदान शांतिपूर्वक कहा जा सकता है क्योंकि वोटिंग के दौरान अमूमन दिखने वाला डर का माहौल इस बार नहीं रहा. गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में चुनाव आयोग ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी. सिर्फ दरभंगा जिला में ही अर्द्धसैनिक बलों की 103 कंपनियां नियुक्त की गयी थी. तिलकेश्वर ओपी और कुशेश्वरस्थान थाना के दियारा क्षेत्र में घुड़सवार पुलिसकर्मी को तैनात किया गया था. वहीं सामान्य बूथों पर 1-4 तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बूथों पर 2-8 की संख्या में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी थी. आकाशमार्ग से भी रखी गयी नजर शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर आकाशमार्ग से भी निगहबानी की गयी. हेलीकॉप्टर से दरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन स्वयं नजर बनाये हुए थे. उनके साथ एसटीएफ की टीम भी मौजूद थी. वहीं पूरे क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों तथा अर्द्धसैनिक बलों की गाड़ियां सायरन बजाती दौड़ रही थी. जिलाधिकारी कुमार रवि तथा एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी नियंत्रण कक्ष के अलावा सभी जगह की मॉनिटरिंग कर रहे थे. वहीं सिटी एसपी हरकिशोर राय की गाड़ी लाव-लश्कर के साथ सड़कों पर दौड़ रही थी. बूथों पर पहुंचकर वे जायजा ले रहे थे. कई जगहों पर लोगों को एकत्र देखकर उन्होंने हड़काया तथा घर जाने की चेतावनी दी. पूरा प्रशासनिक तंत्र सड़क पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से उतर आया था. प्रशासन ने ली राहत की सांस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2 नवंबर को चुनावी सभा शांतिपूर्वक होने के बाद प्रशासन ने हल्की राहत की सांस ली थी. इसके बावजूद चुनाव को लेकर उसकी सांस गले में अटकी पड़ी थी. वरीय अधिकारियों सहित पूरा प्रशासनिक अमला महीनों से चुनावी तैयारी में जुटा हुआ था. शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर कई तैयारियां की गयी थी. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

Next Article

Exit mobile version