कुशेश्वरस्थान में भी शांतिपूर्ण रहा मतदान
कुशेश्वरस्थान में भी शांतिपूर्ण रहा मतदान कुशेश्वरस्थान- विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच समपन्न हुआ. मतदान केन्द्र संख्या 56 मध्य विद्यालय औराही पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से 8.30 बजे मतदान शुरू हुआ. जिस कारण शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. लोगों की लंबी कतारें देर […]
कुशेश्वरस्थान में भी शांतिपूर्ण रहा मतदान कुशेश्वरस्थान- विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को शांतिपूर्ण मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच समपन्न हुआ. मतदान केन्द्र संख्या 56 मध्य विद्यालय औराही पर इवीएम में गड़बड़ी के कारण डेढ़ घंटा विलंब से 8.30 बजे मतदान शुरू हुआ. जिस कारण शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. लोगों की लंबी कतारें देर शाम लगी रही. इवीएम गड़बड़ी की सूचना पर पहुंचे सामान्य प्रेक्षक मतदाताओं की लंबी कतार देख 7.30बजे पीठासीन पदाधिकारी को फटकार लगायी. मौके पर पहुंचे निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ मो.सफीक ने इवीएम मशीन बदलावा कर मतदान शुरू करवाया. इस दौरान जिला से लेकर अनुमंडल प्रशासन की परेशानी बढ़ी रही. कुशेश्वरस्थान के मतदान केंद्र संख्या -99 एवं 100 मध्य विद्यालय मसानखोन को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था. जिसमें मतदाताओं के बैठने के लिये प्रतीक्षालय ,लाइट व साजो सज्जा की गयी थी.