9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में किया बंद : बेनीपुर या हायाघाट में

मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में किया बंद : बेनीपुर या हायाघाट मेंबहेड़ी : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. इस प्रखंड के बेनीपुर एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के 183 मतदान केन्द्र पर एक लाख 86 हजार 130 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन के अंदर कैद कर दिया. हायाघाट में […]

मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में किया बंद : बेनीपुर या हायाघाट मेंबहेड़ी : विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. इस प्रखंड के बेनीपुर एवं हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के 183 मतदान केन्द्र पर एक लाख 86 हजार 130 मतदाताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम मशीन के अंदर कैद कर दिया. हायाघाट में पांच एवं बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र में दो सहायक बूथ की सुविधा प्रदान की गयी. जिसमें 55 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. वही हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्रों पर आदर्श बूथ बनाया गया. जहां चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार वयोवृद्ध एवं विकलांग मतदाताओं के लिए न ही व्हील चेयर एवं उसके कर्मियों की सुविधा सहित पेयजल एवं चिकित्सा व्यवस्था देने में प्रशासन की विफलता को लेकर सवाल उठाया गया. जोरजा के मध्य विद्यालय के मतदान केन्द्र संख्या 144, 145, 146 एवं 147 पर मतदाताओं की अपार भीड़ दिखी.जिसको लेकर लोगों को सड़क पर घंटो कतार में लगे रहना पड़ा. हरहच्चा के प्राथमिक विद्यालय में बने मतदान केन्द्र संख्या 183 में पीठासीन पदाधिकारी के अप्रशिक्षित होने के कारण 42 मिनट विलंब से मतदान आरंभ हुआ. जिन्होंने तार कनेक्ट करने में गड़बड़ी को लेकर मतदाताओं को कतार में बने रहना पड़ा. वही आधारपुर के 189,खरारी के 209 , बघौनी के 203 एवं मोटगाह के 206 केन्द्र पर इबीएम के खराब होने के कारण अलग मशीन की सुविधा देकर मतदान आरंभ कराया गया. इसको लेकर इन मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने दो मशीन में अपना मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें