डीएम ने मतदाताओं के प्रति जताया आभार
दरभंगा : मतदाताओं की लंबी कतारों ने जिले में वोटिंग का प्रतिशत बढ़ा दिया है. यह लोकतंत्र के लिए सुखद संकेत है. यह उद्गार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि ने मतदान समाप्ति के बाद मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेनेवाले मतदाताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व्यक्त किया.
प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि स्वीप कोषांग की गतिविधियों से आमलोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है. इसका परिणाम वोटिंग के प्रतिशत में आयी तेजी से दिखता है. उन्होंने सभी मतदान कर्मियों, दंडाधिकारी विभिन्न कोषांगों में कर्मी व अधिकारी के साथ साथ बीएलओ और मीडिया को भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर बधाई दी है. डीएम व उनकी पत्नी ने किया मतदानफोटो- डीएम कुमार रवि व उनकी पत्नीदरभंगा :
लहेरियासराय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय में बनाये गये आदर्श मतदान केंद्र पर डीएम कुमार रवि ने अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नही कर्त्तव्य भी है.अपना मत देकर हम लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के हर नागरिक को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.