एक ने ठुकराया, दूसरे ने अपनाया
एक ने ठुकराया, दूसरे ने अपनाया बहादुरपुर : वाह री किस्मत, जहां एक ने ठुकरा दिया वहीं दूसरे ने अपनाकर नया जीवनदान दे दिया. घटना पतोर ओपी क्षेत्र के बसतपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मदनपुर की है. गुरुवार को लोकतंत्र के महापर्व का दिन है. सभी लोग मतदान करने को लेकर उत्साहित हैं. ऐस में […]
एक ने ठुकराया, दूसरे ने अपनाया
बहादुरपुर : वाह री किस्मत, जहां एक ने ठुकरा दिया वहीं दूसरे ने अपनाकर नया जीवनदान दे दिया. घटना पतोर ओपी क्षेत्र के बसतपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय मदनपुर की है. गुरुवार को लोकतंत्र के महापर्व का दिन है. सभी लोग मतदान करने को लेकर उत्साहित हैं. ऐस में एक कुकर्मी नवजात को फेंक निकल जाता है.
स्थानीय लोगाें को मानें तो उक्त स्थल के पश्चिम सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति टेंपो से संध्या 6 बजकर 35 मिनट पर उतरता है. वह सड़क किनारे झाड़ी में कुछ फेंक कर निकल जाता है. कुछ देर बाद स्थानीय लोग वहां एकत्र होते हैं. पता चलता है कि झाड़ी में नवजात बच्ची है. गांव के लोग घटना को सुन दंग रह जाते हैं.
ऐसे में एक व्यक्ति आगे आता है. वह अपनी नि:संतान बहन के लिए बच्चे को अपने सीने से लगा लेता है. जानकारी के अनुसार पतोर थाना क्षेत्र के विमल ठाकुर ने अपनी बहन के लिए इस बच्ची को ले गये. ऐसा देखकर लोगों के मुंह से बरबस निकल पड़ा जिसे ऊपरवाला देख रहा हो उसका क्या बिगड़ सकता है. फिलहाल नवजात को फेंकने वाले अज्ञात व्यक्ति के विषय में खोजबीन की जा रही है.