बीडीओ के साथ कहा सुनी के बाद हुई फायरिंग

बीडीओ के साथ कहा सुनी के बाद हुई फायरिंग अलीनगर : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के तारडीह प्रखण्ड के उच्च विद्यालय नदियामी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 21,22,23,24 के बाहर मैदान मे जुटे लोगों के साथ संबंधित प्रखण्ड के बीडीओ सह एआरओ महताब अंसारी की कहा कही की घटना मे दो राउंड फायर करने का आरोप उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 10:36 PM

बीडीओ के साथ कहा सुनी के बाद हुई फायरिंग अलीनगर : अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के तारडीह प्रखण्ड के उच्च विद्यालय नदियामी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 21,22,23,24 के बाहर मैदान मे जुटे लोगों के साथ संबंधित प्रखण्ड के बीडीओ सह एआरओ महताब अंसारी की कहा कही की घटना मे दो राउंड फायर करने का आरोप उनके साथ के एक सिपाही पर है. ग्रामीण आनंद मोहन मिश्रा बैजनाथ चौधरी एवं गजेन्द्र चौधरी ने उन्हें पक्षपाती बताते हुये फायर कराने का आरोप लगाया जबकी मोबाइल संपर्क में बीडीओ ने बताया कि लोगों ने किसी गलत मंशा से घेर लिया था तो जान बचाने के लिये भीड़ को कॉक फायर करवाकर भयभीत किया गया तो भीड़ वहां से हटी. कोई फायर नही करवाया गया है. घटना का समय दिन के 1:30 बजे आरोप कर्ताओं ने बताया जबकी 2:20 बजे वहॉ पहचे जोनल मजिस्टेट दीपक प्रकाश पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट संदीप कुमार एवं सकतपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा व बूथ पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भी बीडीओ के बातों के कही बातों की पुष्टि की है.

Next Article

Exit mobile version