अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत बहादुरपुर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के एकमी पुल के समीप लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत […]
अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत बहादुरपुर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के एकमी पुल के समीप लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार ओझौल गांव निवासी स्व. पटेल राय के पुत्र संतोष कुमार राय (32) एवं भोला राय दरभंगा से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान लहेरियासराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. वाहन के टक्कर से मोटरसाकिल चालक संतोष कुमार राय जख्मी हो गया. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल नंबर (बीआर – 07 इ- 0842) पर सवार बिन्दू राय के पुत्र भोला राय का पैर टूट गया. स्थानीय लोगाें का कहना है कि उक्त व्यक्ति का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि संतोष कुमार राय बहुत ही गरीब परिवार से आता है. अपने परिवार का भरण पोषण के लिए दरभंगा शहर में डा. रामजी ठाकुर के यहां कंपाउंडरी का काम करता था. गुुरुवार की रात करीब 11 बजे ओझौल अपने घर जा रहा था. इसी बीच दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. गांव में पसरा मातमी सन्नाटाथाना की पुलिस ने मृतक संतोष कुमार राय का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. मृतक का शव गांव पहुंचते ही वहां मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक के परिवार के लोगों का रो-रो कर हाल बुरा है. एक कमाने वाले पुत्र के मर जाने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ गयी. मृतक की पत्नी सहित तीन छोटे-छोटे बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है. उनके पड़ोस के रहनेवाले का कहना है कि संतोष राय की मौत होने से उनके परिवार के लगभग 15 व्यक्तियों का भरण पोषण होता था. यह खबर सुनते ही लोगाें का तांता मृतक के घर की ओर चल पड़ा. सभी की आंखे नम थी. वहीं मनोज कुमार सिंह घटना की सूचना बीडीओ अविनाश कुमार एवं थानाध्यक्ष डीएम मंडल को दिया.