बूथ का विवाद पहुंचा गांव, झड़प
दरभंगा : सदर थाना अंतर्गत मब्बी ओपी क्षेत्र के चक्का गांव में दो पक्षों में शुक्रवार को मारपीट हो गयी. इसमें उमाकांत यादव के पुत्र जयकिशुन यादव तथा महेश पासवान के पुत्र विश्वनाथ जख्मी हो गये. यह विवाद चुनाव के दौरान हुई रंजिश का परिणाम बताया जाता है. सूचना मिलते ही मब्बी ओपी के साथ […]
दरभंगा : सदर थाना अंतर्गत मब्बी ओपी क्षेत्र के चक्का गांव में दो पक्षों में शुक्रवार को मारपीट हो गयी. इसमें उमाकांत यादव के पुत्र जयकिशुन यादव तथा महेश पासवान के पुत्र विश्वनाथ जख्मी हो गये. यह विवाद चुनाव के दौरान हुई रंजिश का परिणाम बताया जाता है.
सूचना मिलते ही मब्बी ओपी के साथ ही सिमरी, सदर तथा विश्वविद्यालय थाना की पुलिस वहां पहुंची और स्थिति को संभाल लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच गत 5 नवंबर को मतदान के क्रम में बूथ पर ही विवाद हो गया. उस समय तो मामला किसी तरह शांत हो गया लेकिन दोनों के मन में आक्रोश बरकरार रहा. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह चाय की दुकान पर दोनों का फिर से आमना-सामना हो गया.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. विवाद बढ़ता गया. अंतत: मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों से लोग जुट गये. इसमें इन दोनों के अतिरिक्त दो और लोगों के जख्मी होने की बात कही जा रही है. इधर प्रमुख सियाराम पासवान के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. हालांकि इसमें कोई फैसला नहीं लिया जा सका. फिर से बैठक का निर्णय लिया गया. पुलिस सूत्र के अनुसार गांव का माहौल शांतिपूर्ण है.