अलसाये रहे हाकिम, सुना रहा कलेक्ट्रेट

अलसाये रहे हाकिम, सुना रहा कलेक्ट्रेट दरभंगा : शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के बाद अधिकारियों की फौज शुक्रवार को अलसायी रही. करीब ढाई महीने से चुनावी कार्य में लगे इन अधिकारियों ने मतदान शांतिपूर्व संपन्न होने के बाद राहत की सांस ली है. हालांकि मतगणना अभी बाकी है. वैसे मतदान के बाद इवीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 7:35 PM

अलसाये रहे हाकिम, सुना रहा कलेक्ट्रेट दरभंगा : शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के बाद अधिकारियों की फौज शुक्रवार को अलसायी रही. करीब ढाई महीने से चुनावी कार्य में लगे इन अधिकारियों ने मतदान शांतिपूर्व संपन्न होने के बाद राहत की सांस ली है. हालांकि मतगणना अभी बाकी है. वैसे मतदान के बाद इवीएम को वज्रगृह में सील करने के बाद देर रात लौटे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के आरओ प्रतिनियुक्त कर्मी शुक्रवार को देर से कार्यालय में पहुंचे. आवश्यक काम काज निपटा कर उन्होंने फिर घर का रुख कर लिया. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालयों में कर्मियों की मुस्तैदी थी. हाकिम आते जाते रहे. समाहरणालय परिसर सुना सुना सा दिख रहा था. एक दिन पहले जहां चौबिसों घंटे चहल पहल दिख रही थी वहां आज सन्नाटा पसरा था. स्थापित किये गये विभिन्न कोषांगों मेंं भी कमोवेश यही स्थिति शुक्रवार को दिखी.

Next Article

Exit mobile version