\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपुलिस के समक्ष फिर से सिर उठाने लगी पूर्व की चुनौतियां \\\\टं३३ी१त्र/रकांडों का उद्भेन कर जीतना होगा विश्वासदरभंगा : लोकतंत्र के महापर्व को पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया. इससे न केवल महकमा के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बल्कि उन्हें क्षेत्रवासियों की बधाई भी मिली. अब उनके सामने पूर्व की कई चुनौतियां मुंह बाये फिर से सामने खड़ी है. चुनावी व्यस्तताओं या किसी अन्य कारणवश जिला पुलिस कई कांडों का उद्भेन करने में सफल नहीं हो पायी है. बहादुरपुर, नगर, मब्बी ओपी तथा पतोर ओपी सहित कई क्षेत्रों में डकैती कर तांडव मचानेवाले अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है. अपराधियों ने जिले में लगातार कई क ांडों को अंजाम देकर न सिर्फ पुलिस के लिए कड़ी चुनौती पेश कर दी. वरन अमन पसंद जिलेवासियों में दहशत फैला दिया. डकैती या चोरी की कई घटनाओं के बाद पुलिस पतोर ओपी क्षेत्र के कांड का तो भंडाफोड़ कर सकी, लेकिन घटना की प्लानिंग करनेवाले शातिर फरार होने में सफल हो गये. बता दें कि चुनाव से लगभग एक माह पूर्व अपराधियों ने लगातार कई रातों में 7 घर को अपना निशाना बनाया था. वहीं हाल के दिनों में चोरों ने सिमरी थाना के बनौली गांव निवासी पत्रकार मुकेश श्रीवास्तव के घर लाखों की चोरी कर एक बार फिर सनसनी फैला दिया. अपनी मां का इलाज कराने गये मुकेश के बंद पड़े घर से चोरों ने लाखों के जेवरात उड़ा लिया. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है. लोगों की उम्मीदें एक बार फिर एसएसपी अजित कुमार सत्यार्थी पर टिक गयी है. इन कांडांे का उद्भेन कर जिला पुलिस जिलेवासियों का विश्वास जीत सकती है.मतगणना के बाद स्थित संभालना चुनौतीआगामी 8 नवंबर को मतगणना के बाद की स्थिति संभालना भी पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. कई बार इसके बाद राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़प की स्थिति पैदा हो जाती है. यह कोई बड़ा रुप न ले ले इसके लिए पुलिस को विशेष नजर रखनी होगी. हालांकि अमनपसंद इस क्षेत्र में इसकी संभावना कम होती है. लेकिन पुलिस को इसके लिए भी तैयार रहना होगा.
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपुलिस के समक्ष फिर से सिर उठाने लगी पूर्व की चुनौतियां
\\\\टं३३ी१त्र/ू/रपुलिस के समक्ष फिर से सिर उठाने लगी पूर्व की चुनौतियां \\\\टं३३ी१त्र/रकांडों का उद्भेन कर जीतना होगा विश्वासदरभंगा : लोकतंत्र के महापर्व को पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया. इससे न केवल महकमा के आला अधिकारियों ने राहत की सांस ली. बल्कि उन्हें क्षेत्रवासियों की बधाई भी मिली. अब उनके सामने पूर्व की कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement