11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामख्या से कटरा के बीच 15 से चलेगी पूजा स्पेशल

कामख्या से कटरा के बीच 15 से चलेगी पूजा स्पेशल नियमित परिचालन की फिर जगी आसपहले भी विशेष ट्रेन के रूप में चल चुकी है गाड़ीबजट में घोषणा के धरातल उतरने का इंतजारदरभंगा : कामख्या से कटरा के बीच एक बार फिर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस गाड़ी की घोषणा से […]

कामख्या से कटरा के बीच 15 से चलेगी पूजा स्पेशल नियमित परिचालन की फिर जगी आसपहले भी विशेष ट्रेन के रूप में चल चुकी है गाड़ीबजट में घोषणा के धरातल उतरने का इंतजारदरभंगा : कामख्या से कटरा के बीच एक बार फिर से स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इस गाड़ी की घोषणा से इसके नियमित परिचालन की आस जग गयी है. हालांकि फिलहाल यह कामख्या से कटरा के बीच चार फेरे ही लगायेगी. वैसे जिस रूट से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होना है, उसी रास्ते से इस विशेष ट्रेन को चलाया जा रहा है. सनद रहे कि पहले भी स्पेशल ट्रेन के रूप में कामख्या-कटरा एक्सप्रेस का परिचालन हो चुका है. लगायेगी चार फेरेरेलवे ने त्यौहार के मौसम में यात्रियों की संभावित भीड़ के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह गाड़ी इन दोनों स्टेशनों के मध्य चार फेरे लगायेगी. इसकी शुरुआत 15 नवंबर से होगी. कामख्या से 05655 नंबर से यह गाड़ी 15, 22 व 29 नवंबर के अलावा 6 दिसंबर को सुबह 10.45 बजे चलेगी. अगले दिन अहले सुबह 4.15 बजे दरभंगा आयेगी. आगमन के 10 मिनट बाद भाया सीतामढ़ी कटरा (वैष्णवी देवी) के लिए रवाना हो जायेगी. इसके कटरा पहुंचने का समय शाम 4 बजे निर्धारित है. वहीं 05656 कटरा से अहले सुबह 3.40 बजे खुलेगी. यह दरभंगा शाम 4.35 बजे आयेगी. इसके बाद कामख्या अगले दिन दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी. कोच कंबीनेशनइस गाड़ी में सामान्य श्रेणी की आधा दर्जन बोगियों के अतिरिक्त स्लीपर क्लास के 5 कोच रहेंगे. वहीं एसी टू व एसी थ्री की दो-दो बोगियां रहेंगी. दो एसएलआर बोगी भी जुड़ी रहेगी. इसके लिए आरक्षण मिलना शुरू हो गया है. बजट की घोषणा हवा में रेल बजट में इस गाड़ी की घोषणा पिछले साल ही की गयी. इसके बाद मार्ग तैयार नहीं होने के कारण इसके धरातल पर उतरने में बाधक बताया गया. इस बीच यह रूट बनकर तैयार हो गया, बावजूद इसका परिचालन आरंभ नहीं हो सका. इस स्पेशल अवसर को अगर गिन लें तो दूसरा मौका है जब यह गाड़ी विशेष ट्रेन के रूप में चल रही है. क्षेत्रवासियों को इस घोषणा के धरातल पर उतरने का इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें