धनतेरस के लिए अलंकार ज्वेलर्स सजधज कर तैयार
धनतेरस के लिए अलंकार ज्वेलर्स सजधज कर तैयार (विज्ञापन दाता की खबर)खरीदारों के लिए संचालक ने किया विशेष प्रबंधफोटो. 5परिचय. लहेरियासराय स्थित अलंकार ज्वलर्स में खरीदारी करते ग्राहक.दरभंगा. धन की देवी लक्ष्मी की आराधना से पूर्व धनतेरस पर जुटने वाली ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए जिला का प्रमुख व विश्वसनीय ज्वेलरी प्रतिष्ठान अलंकार ज्वेलर्स […]
धनतेरस के लिए अलंकार ज्वेलर्स सजधज कर तैयार (विज्ञापन दाता की खबर)खरीदारों के लिए संचालक ने किया विशेष प्रबंधफोटो. 5परिचय. लहेरियासराय स्थित अलंकार ज्वलर्स में खरीदारी करते ग्राहक.दरभंगा. धन की देवी लक्ष्मी की आराधना से पूर्व धनतेरस पर जुटने वाली ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए जिला का प्रमुख व विश्वसनीय ज्वेलरी प्रतिष्ठान अलंकार ज्वेलर्स पूरी तरह तैयार हो गया है. सोमवार को होनेवाले धनतेरस पर खरीदारों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका संचालक रामचंद्र प्रसाद ने विशेष ख्याल रखा है. उन्होंने बताया कि अभी सोने की कीमत में कमी आयी है. इस नजरिये से अच्छे कारोबार की उम्मीद है. वैसे आगे लगन भी शुरू हो रहा है. अधिकांश ग्राहक इस नजरिये से भी खरीदारी करते हैं. लिहाजा विशेषकर इस धनतेरस में आभूषण का करोबार अधिक होने के आसार हैं. उल्लेखनीय है कि अलंकार ज्वेलर्स की गिनती विश्वनीय प्रतिष्ठानों में गिनती होती है. सही कीमत व शुद्ध गहने के लिए ग्राहकों का रूझान इस ओर अधिक रहती है.