चुनावी ड्यूटी में मृत स्टाफ के प्रति संवेदना व्यक्त
चुनावी ड्यूटी में मृत स्टाफ के प्रति संवेदना व्यक्तदरभंगा. डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के आदेशपाल विंदेश्वर साह के चुनाव के दौरान हृदयाघात से निधन होने पर शनिवार को बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की विशेष शाखा की ओर से डीएमसीएच शोक सभा आयोजित हुई. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई शोक […]
चुनावी ड्यूटी में मृत स्टाफ के प्रति संवेदना व्यक्तदरभंगा. डीएमसीएच अधीक्षक कार्यालय के आदेशपाल विंदेश्वर साह के चुनाव के दौरान हृदयाघात से निधन होने पर शनिवार को बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ की विशेष शाखा की ओर से डीएमसीएच शोक सभा आयोजित हुई. संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में विंदेश्वर साह को मृदुभाषी और ड्यूटी के प्रति निष्ठावान बताया. उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी चर्चा होती रहेगी. वक्ताओं ने कहा कि एक सच्चा कर्मी के निधन होने से कार्यालय को क्षति पहुंची है. शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर स्व. विंदेश्वर साह के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. बेनीपुर विधानसभा के हाविभौआर गांव के बूथ संख्या 34 पर हृदय गति रूक जाने से उनका निधन हो गया था. संघ ने स्व. विंदेश्वर साह के उत्तराधिकारी को निर्वाचन आयोग से शीघ्र लाभ की राशि देने की मांग की है. वक्ताओं में सूर्यवंश यादव, उदय शंकर सिंह, मो. जमील, सत्यनारायण राय, अली अहमद, प्रकाश कुमार सहनी, मदन कुमार झा आदि शामिल थे.