किशोर के अपहरण की प्राथमिकी
किशोर के अपहरण की प्राथमिकी केवटी. थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांववासी मो हारूण ने अपने पोते अब्दुल खैैर (14) के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार वह गत 10 अक्टूबर को अपने घर से खेलने के लिए निकला. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मो हारूण के अनुसार इस बीच उसकी काफी […]
किशोर के अपहरण की प्राथमिकी केवटी. थाना क्षेत्र के सढ़वारा गांववासी मो हारूण ने अपने पोते अब्दुल खैैर (14) के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार वह गत 10 अक्टूबर को अपने घर से खेलने के लिए निकला. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. मो हारूण के अनुसार इस बीच उसकी काफी खोजबीन की गयी. कहीं अता पता नहीं चल सका. अंतत: मामला अंकित कराया गया. इसमें अज्ञात द्वारा अपहरण कर लिये जाने की बात कही गयी है.