टाइटन शो-रूम में बिकेगा तनष्कि का सक्किा

टाइटन शो-रूम में बिकेगा तनिष्क का सिक्का दरभंगा. धनतेरस के मौके पर 9 नवंबर को अधिकाधिक सोना-चांदी एवं बर्त्तनों की बिक्री के लिए दुकानों को सजाने का काम चल रहा है. ज्वेलरी एवं बर्त्तन दुकानों में स्टॉक जमा करने में दुकानदार लगे हैं. चांदी के पुराने एवं गणेश-लक्ष्मी की छापयुक्त सिक्के की मांग अधिक होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

टाइटन शो-रूम में बिकेगा तनिष्क का सिक्का दरभंगा. धनतेरस के मौके पर 9 नवंबर को अधिकाधिक सोना-चांदी एवं बर्त्तनों की बिक्री के लिए दुकानों को सजाने का काम चल रहा है. ज्वेलरी एवं बर्त्तन दुकानों में स्टॉक जमा करने में दुकानदार लगे हैं. चांदी के पुराने एवं गणेश-लक्ष्मी की छापयुक्त सिक्के की मांग अधिक होने के कारण दुकानदार इसे संग्रहण में लगे हैं. तनिष्क कंपनी ने भी 10 एवं 5 ग्राम के सिक्के टाइटन शो रूम के माध्यम से बिक्री को दिये हैं. टाइटन शो रूम के संचालक पंकज कुमार दारुका ने बताया कि 10 ग्राम के चांदी के सिक्की की कीमत 550 एवं 5 ग्राम की कीमत 275 रुपये कंपनी ने निर्धारित की है. दरभंगा टावर, गुल्लोबाड़ा, हसनचक, बाकरगंज, दोनार, कमर्शियल चौक सहित कई जगहों पर धनतेरस की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version