25 हजार का खर जलाने का आरोप
25 हजार का खर जलाने का आरोप सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर निवासी मो. खलील का खर का बोझा अज्ञासपुर कब्रिस्तान में रखा हुआ था, जिसे उसके गांव के ही लोगों ने आग लगाकर जला दिया. जिससे 25 हजार का खर का बोझा जलकर राख हो गया. मो. खलील के आवेदन पर गांव के ही […]
25 हजार का खर जलाने का आरोप सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर निवासी मो. खलील का खर का बोझा अज्ञासपुर कब्रिस्तान में रखा हुआ था, जिसे उसके गांव के ही लोगों ने आग लगाकर जला दिया. जिससे 25 हजार का खर का बोझा जलकर राख हो गया. मो. खलील के आवेदन पर गांव के ही मो.असगर की पत्नी रूखसाना प्रवीण, मो. इरफान सहित आधे दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस प्राथमिकि दर्ज कर मामले की पड़ताल कर रही है.