10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंतजार की घड़ी खत्म, मतगणना आज

इंतजार की घड़ी खत्म, मतगणना आज फोटो- 10परिचय- मतगणना केंद्र पर निरीक्षण करते डीएम, एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी. प्रतिनिधि, दरभंगा. इंतजार का वक्त हुआ खत्म. 8 नवंबर को मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ होगी. मतगणना कर्मियों को सुबह 6 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा. मतगणना स्थल बाजार समिति प्रांगण में बनाया गया है. इस प्रांगण […]

इंतजार की घड़ी खत्म, मतगणना आज फोटो- 10परिचय- मतगणना केंद्र पर निरीक्षण करते डीएम, एसएसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी. प्रतिनिधि, दरभंगा. इंतजार का वक्त हुआ खत्म. 8 नवंबर को मतगणना सुबह 8 बजे आरंभ होगी. मतगणना कर्मियों को सुबह 6 बजे पहुंचना अनिवार्य होगा. मतगणना स्थल बाजार समिति प्रांगण में बनाया गया है. इस प्रांगण में पहुंचने के सभी रास्ते को आम लोगाें के लिए बंद कर दिया गया है. सुबह 6 बजे मतगणना कर्मी को मतगणना केंद्र पर पहुंंच जाने के निर्देश है.सुबह खुलेगा वज्रगृह का तालामतगणना को लेकर बाजार समिति प्रांगण में बनाये गये विधानसभावार वज्रगृह का सील सुबह सभी प्रत्याशियों या उनके प्रतिनियुक्त प्रतिनिधि की मौजूदगी में खोला जायेगा. इस वक्त संबंधित विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पहले गिनती होगी पोस्टल बैलेट कीमतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट की गिनती से शुरू होगी. पोस्टल बैलेट की गिनती में राजपत्रित पदाधिकारी को ही लगाया जाना है. मतगणना के पूर्व विधानसभा वार प्राप्त पोस्टल बैलेट को छांटकर बंडल बनाया जायेगा. फिर इसकी गिनती की जायेगी.14 टेबुल पर होगी गिनतीविधानसभावार इवीएम से मतों की गिनती 14 टेबुल पर की जायेगी. नियंत्रण कक्ष से गणना की जानकारी समय-समय पर घोषित किया जायेगा. बताया गया है कि हर विधानसभा में 14 टेबुल पर तैनात कर्मी गिनती को पूरा करेंगे.आरओ टेबुल पर मौजूद रहेंगे प्रेक्षकमतगणना को लेकर बनाये गये गणना के टेबुल के अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) का टेबुल लगाया जायेगा. इसी टेबुल के निकट प्रेक्षक मौजूद रहकर गणना की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. सुबह 6 बजे से 6 बजे शाम तक लागू रहेगी निषेधाज्ञामतगणना स्थल परिसर के ईद गिर्द 200 गज की दूरी तक कोई वाहन नहीं पहुंचेगा. न ही यहां लोगों की भीड़ जमा हो सकेगी. परिसर के समीप अस्त्र-शस्त्र व लाइसेंसी हथियार ले जाने पर पाबंदी की गयी है. परिसर के समीप ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग भी वर्जित रहेगा. विजय जुलूस व पटाखा पर प्रतिबंधमतगणना के बाद आतिशबाजी और विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है. विजय जुलूस किसी भी प्रत्याशी या उनके समर्थकों के द्वारा दिया जायेगा. इसी प्रकार आतिशबाजी का भी प्रयोग वर्जित किया गया है. आपात सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त, मोबाइल वर्जितआपात सेवाएं निषेधाज्ञा से मुक्त रहेगी. जबकि मोबाइल फोन, कैमरा, माचिस, पॉलीथीन थैला इत्यादि मतगणना क्षेत्र में प्रतिबंधित किया गया है. मतगणना के भीतर सीलबंद पानी के बोतल ले जाने की छूट दी गयी है. पानी के सील खुले बोतल केंद्र परिसर में नहीं ले जा सकेंगे. मोबाइल फोन लेकर निर्वाची पदाधिकारी भी मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं करेंगे. इसकी सख्त हिदायत दी गयी है. मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर की व्यवस्था की गयी है. यहां पल पल की जानकारी के लिए टीवी और के बुल कनेक्शन लगाये गये हैं.अग्निशमन दस्ता भी रहेगा मतगणना स्थल पर मतगणना स्थल पर अग्निशमन वाहन के साथ अग्निशमन दस्ता भी मौजूद रहेगी. मतगणना केन्द्र में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसकी दूरभाष संख्या – 06272-247099 है. मतगणना स्थल पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, सिटी एसपी हर किशोर राय को जिम्मेवारी दी गयी है. इधर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुमार रवि, एसएसपी एके सत्यार्थी, प्रशिक्षु आइएएस अभिलाषा शर्मा सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने शनिवार को घंटो मुआयना किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें