रुपसपुर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर
रुपसपुर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर अलीनगर : महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी की जीत से अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है. जगह-जगह लोग टीवी एवं रेडियो से चिपक कर चुनाव बुलेटिन देखते रहे. उनकी बढ़त के साथ-साथ महागंठबंधन के पक्ष में बढ़ते रुझान से प्रसन्न होकर समर्थक पटाखे […]
रुपसपुर सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर अलीनगर : महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी की जीत से अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है. जगह-जगह लोग टीवी एवं रेडियो से चिपक कर चुनाव बुलेटिन देखते रहे. उनकी बढ़त के साथ-साथ महागंठबंधन के पक्ष में बढ़ते रुझान से प्रसन्न होकर समर्थक पटाखे छोड़ने लगे. सिद्दीकी की जीत के साथ स्पष्ट बहुमत के लक्ष्य का आंकड़ा पार करने की खबर प्राप्त हुई तो लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा. अलीनगर चौक पर पटाखे छूटने लगे. डीजे की धुन पर डांस का जो सिलसिला शुरू हुआ तो उसमें युवकों के साथ कई उम्रदराज लोग भी थिरकने पर मजबूर हो गये. इस बीच रंग-अबीर व मिठाइयां भी खूब बंटी. सिद्दीकी के रुपसपुर गांव स्थित आवास व खास संबंधियों के आवास पर मतगणना में रहने के कारण सन्नाटा पसरा था. तो कई लोग टीवी से चिपके मिले.