जहां थी कांटे की टक्कर, वहां दिखा बड़ा अंतरपक्ष-विपक्ष किसी को नहीं थी ऐसे नतीजे की उम्मीददरभंगा. औंधे मुंह गिरी अधिकांश सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलेवासियों की उम्मीद के विपरीत परिणाम आया. इस तरह के परिणाम की पक्ष-विपक्ष किसी को उम्मीद नहीं थी. दस विधानसभा वाले इस जिले में अधिकांश सीटों पर कांटे की टक्कर कही जा रही थी. क्षेत्र के मतदाताओं का मानना था कि नेक टू नेक फाइट में किसी के पक्ष में परिणाम जा सकता है, हुआ उल्टा. महागंठबंधन की जीत हुई. वह भी बड़े अंतर से. वैसे तो इस चुनाव ने एक बार फिर पूर्व के सर्वे की हवा निकाल दी, लेकिन क्षेत्रीय चर्चा को भी गड़बड़ा दिया. मसलन अलीनगर विस के राजद प्रत्याशी पार्टी के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की स्थिति कमजोर रहने की चर्चा राजनीतिक फिजां में जोर-शोर से चल रही थी. हालांकि यह अधिकांश बुद्धिजीवियों के गले नहीं उतर रहा था, लेकिन जिस मजबूती से यह स्वर उठ रहे थे, उससे संशय की स्थिति बन गई थी. जब परिणाम आया तो सारी चर्चा हवा-हवाई हो गई. पिछले चुनाव में मिली जीत से चार गुणा अधिक मतों के अंतर से उन्होंने जीत हासिल की. इसी तरह बेनीपुर में जदयू के सुनील चौधरी के जीत के अंतर ने सभी को चौंका दिया. कमोबेश यही स्थिति हायाघाट, बहादुरपुर, गौराबौराम, ग्रामीण विधान सभा की रही. हालांकि ग्रामीण विस क्षेत्र में राजद के निवर्त्तमान विधायक ललित यादव की जीत के ज्यादा आसार थे, लेकिन 34 हजार से अधिक मतों के अंतर से परिणाम आने की किसी ने कल्पना नहीं की थी.
जहां थी कांटे की टक्कर, वहां दिखा बड़ा अंतर
जहां थी कांटे की टक्कर, वहां दिखा बड़ा अंतरपक्ष-विपक्ष किसी को नहीं थी ऐसे नतीजे की उम्मीददरभंगा. औंधे मुंह गिरी अधिकांश सर्वे रिपोर्ट के साथ ही जिलेवासियों की उम्मीद के विपरीत परिणाम आया. इस तरह के परिणाम की पक्ष-विपक्ष किसी को उम्मीद नहीं थी. दस विधानसभा वाले इस जिले में अधिकांश सीटों पर कांटे की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement